VIDEO : भारत की विरासत से जुड़ी सिक्कों की प्रदर्शनी का तीन दिवसीय होगा आयोजन

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. भारत की विरासत से जुड़ी पुराने सिक्कों की प्रदर्शनी का आयोजन न्यूमिस्मेटिक सोसाइटी ऑफ बिलासपुर द्वारा स्थानीय से सेन्ट्रल प्वाइंट हॉटल में तीन दिवसीय किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में देश अलग अलग जगहों से लोग आ रहे हैं। पुराना सिक्का, बैंक नोट, अन्य संग्रहित वस्तुओं का स्टाल लगाया जा जाएगा। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में प्रदर्शनी में लोग भारत की विरासत से जुड़ी संग्रहित वस्तुओं का अवलोकन कर सकेंगे। तीन दिन तक चलने वाले  प्रदर्शनी के संबंध में आज न्यूमिस्मेटिक सोसाइटी ऑफ बिलासपुर ने आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि पुराने वस्तुओं का कोई मोल नहीं समझता और लोग इसे समझते हैं वे किसी भी कीमत पर उसे बेचना नहीं चाहते।
https://youtu.be/CQAL7oYXp78
इस प्रदर्शनी में देश के अलग-अलग कोने से 20 व्यापारी भी उपस्थित रहेंगे। जो पुरानी वस्तुओं के कीमत और उसके इतिहास के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराएंगे। महात्मा गांधी, शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, जलियावाला बाग से संबंधित सिक्कों प्रदर्शनी में खास तौर पर रखा जाएगा। राजा महराजाओं के शासन काल में चलने वाले स्वर्ण मुद्रा जिसमें भगवान कृष्ण हैं ऐसे अनेकों पुरानी वस्तुओं को दूर- दूर से देखने लोग आ रहे हैं।
कॉइन वर्ड नागपुर द्वारा न्यूमिस्मेटिक सोसाइटी ऑफ बिलासपुर के सहयोग से तीन दिवसीय सिक्का एवं बैंक नोट की प्रर्दशनी हाटल सेंट्रल प्वाइंट में अभिनंदन हाल, प्रथम तल आनंद हॉटल में 19, 20 और 21 अगस्त सुबह 11 से 7 बजे तक आयोजन करने जा रहा है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन महापौर रामशरण यादव द्वारा किया जाएगा। प्रदर्शनी को सफल बनाने में कॉइन बर्ड नागपुर के पियूष अग्रवाल, कोलकाता के रवि सेवक, बिलासपुर मुद्रा परिषद के अतुल जैन, अलोक कांत चौधरी, प्रमोद गोंडे, अशोक सरावगी, अनुप गुप्ता, पार्थ सारथी बोस इत्यादि सदस्यों का सक्रियता से जुटे हुए हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!