VIDEO : शासकीय और निजी चिकित्सकों ने किया बेहतर कार्य – आईएमए


बिलासपुर/अनिश गंधर्व. कोरोना काल में लोगों की जान बचाने वाले निजी अस्पतालों के डॉक्टरों ने सीएचएमओ कार्यालय पहुंचकर अपनी बातें रखी। आईएमए सदस्य चिकित्सकों ने कहा कि जिले में उपचार की बेहतर व्यवस्था है और इसके परिणाम आप सबके सामने है। संभाग के समस्त जिलों में उपचार व्यवस्था देने में कोई कोताही नहीं की जाएगी। डॉक्टरों ने दिन रात काम किया है। दवाई की कमी, ऑक्सीजन की कमी और तो और स्टाप की कमी होने के बाद भी जिले में जो बेहतर उपचार हुआ वैसा कहीं नहीं हुआ।

निजी अस्पतालों में बरती जा रही लापरवाही और पैसे उगाही की लगातार बढ़ रही शिकायतों को दर किनार करते हुए आईएनए के सदस्यों ने सारे आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है। उनका कहना है कि जो डॉक्टर संकट के इस समय में 14 लाख रूपये का वेटींनेटर दान में दिया है वह भला कैसे अपने अस्पताल के मरीज से पैसा वसूलने ऑक्सीजन को बंद कर सकता है। मीडिया में आ रही खबरों को लेकर निजी अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि किसी मृतक की लाश को बंधक नहीं बनाया जाता और न ही किसी आक्सीजन बंद किया जाता। अभी तक कितने लोग ठीक होकर घर गये हैं और चिकित्सकों ने क्या सेवा की है बिना जाने समझे उगाही व लापरवाही से संबंधित मीडिया में खबरे आ रही है।  मीडिया में साकारात्मक खबर आनी चाहिए।


मीडिया से किया परहेज
अपनी बातों को लेकर आईएमए के सदस्य सीएमएचओ कार्यालय पहुंचे इस दौरान मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में उपस्थित नहीं थे।  चिकित्सकों की भीड़ देखकर मीडिया कर्मी भी वहां पहुंच गये। इसके कुछ देर बाद ही सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन अपने दफ्तर पहुंचे उन्होंने बंद कमरे में निजी चिकित्सकों से बातचीत की। इस दौरान मीडिया कर्मियों ने यह जानना चाहा कि आखिर बंद कमरे क्या बातें हो रही है तो दरवाजा बंद कर दिया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!