VIDEO : नाली से गुजरी पाइप लाइन का प्रदूषित पानी पीने को मजबूर हुए सैकड़ों लोग
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. स्वच्छता के नाम पर भले बिलासपुर नगर निगम वाहवाही लूट रही है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। कतियापारा में वर्षों पुराने नाली से पाइन लाइन बिछा दी गई है। सफाई नहीं होने के कारण पाइन लाइन में नाली का पानी लीक होकर लोगों के घरों में पहुंच रहा है। यहां पानी में कचरा और कीड़े निकल रहे हैं। लोग परेशान हैं लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि पार्षद से शिकायत करने के बाद भी इस समस्या का हल नहीं क्यों निकाला जा रहा है। वहीं निगम सफाई कर्मी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
कतियापारा शिव मंदिर के पास रहने वाले लोगों ने बताया कि नाली की सफाई वर्षों से नहीं हो रही है। वहीं पीने के लिये बिछाये गये पाइप लाइन को एक साथ जोड़ दिया गया है। नाली बजबजा रही है जिसके पाइप लाइन नाली का पानी लीक हो रहा है। कई दिनों चली आ रही इस समस्या को लेकर कोई सजग नहीं है।
गंदा पानी पीने के कारण लोग बीमार हो रहे है। सैकड़ों लोगों को मानों यहां काला पानी की सजा सुनाई गई है। लोगों का कहना है कि पेयजल के लिये लगाये गये पाइप लाइन को नाली के ऊपर फीट करने पर ही प्रदूषित जल से निजात मिलेगी। जोन स्तर पर अगर समस्या को हल नहीं किया गया तो आगामी दिनों इस गली में रहने वाले सैकड़ों लोग विकास भवन में नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपेगे।