March 31, 2022
VIDEO : प्रायोगिक परीक्षा में महाविद्यालयों द्वारा की जा रही अवैध वसूली
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा संचालित समस्त महाविद्यालयों में प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन किया गया थाl जिसकी तिथि महाविद्यालय द्वारा अपनी सुविधा अनुसार निर्धारित की गई थी lइसी कड़ी में डीपी विप्र महाविद्यालय में भी प्रायोगिक परीक्षाओं का संचालन हो रहा थाl जिस की तिथि समाप्त हो गई है जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई थी विद्यालय द्वारा उनकी सुविधा के लिए अन्य महाविद्यालय जहां अभी प्रायोगिक परीक्षा उसी विषय का होना बाकी है वहां जाकर भी विद्यार्थी दे सकते हैंl
https://youtu.be/0VtieW9D-jE
परंतु ऐसे अन्य महाविद्यालयों ने विद्यार्थियों से पैसा वसूलने का नया तरीका खोज निकाला हैं एक और विद्यार्थी जहां पूर्व में पढ़ाई कर रहे थे lउस महाविद्यालय में उन्होंने 2500 से 4500 रुपए प्रायोगिक परीक्षाओं के संबंध में जमा कराएं हैं अब विधार्थी अनुपस्थित होने की वजह से दूसरे महाविद्यालय जा रहे हैं तो महाविद्यालय द्वारा उनसे 3500 से 5000 प्रायोगिक परीक्षा के संबंध में वसूल रहे हैं l
https://youtu.be/hZk-cDTCvrs
इसकी शिकायत आशीर्वाद पैनल द्वारा अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में की अटल विश्वविद्यालय के छात्रसंघ सचिव मनीष मिश्रा ने परीक्षा नियंत्रक प्रवीण पांडे एवं सहायक कुलसचिव प्रदीप सिंह को लिखित शिकायत करते हुए कहा कि महाविद्यालयों द्वारा मनमाने तरीके से की जा रही है उस पर तत्काल रोक लगाई जाए l अन्यथा विद्यार्थी आंदोलन के लिए बाध्य रहेंगे जिस पर सहायक कुलसचिव ने हमारी बातों पर सहमति जताते हुए तत्काल समस्त संबंधित महाविद्यालयों को नोटिस जारी किया एवं उसमें स्पष्ट लिखा है इस प्रकार की अवैध वसूली की सूचना अगर उन्हें विधिवत प्राप्त होती है तो वह ऐसे महाविद्यालयों के ऊपर कड़ी कानूनी कारवाही करवाएंगे एवं उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी नोटिफिकेशन में दिया हैl ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अटल विश्वविद्यालय के छात्रसंघ सचिव मनीष मिश्रा, समर्थ मिरानी,राहुल समुद्रे, आकाश वर्मा, निखिल सिंह,हेमराज शर्मा,उमेश चंद्रा, सुभ उपाध्याय,नंदनी शर्मा,विभांसू अवस्थी,मनीष,राहुल, आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे l