January 24, 2022
VIDEO : 26 वर्षीय युवती की हत्या मामले में सकरी पुलिस ने बरती लापरवाही, ग्रामीणों ने घेरा थाना
बिलासपुर/अनीश गंधर्व. जिले में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। हत्या जैसे गंभीर मामले में भी सही ढंग से जांच कार्यवाही नहीं की जा रही हैं। सकरी में 26 वर्षीय युवती को अज्ञात आरोपियों ने मौत घाट उतार दिया और लाश को लटका कर भाग निकले। इस हत्या से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। मृतिका के सिर और पैर में चोट के निशान व खुलुहान अवस्था में थी। जांच कर रही सकरी पुलिस पर लापरवाही और मामले को दबाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने घटना की नए सिरे से जांच की मांग करते हुए सकरी थाना परिसर में धरना प्रदर्शन किया।
https://youtu.be/EuWCqEUxGLM
सकरी थाना क्षेत्र में रहने वाली 26 वर्षीय युवती शुरू से लडको के साथ ज्यादातर रहती थी। उसका चाल चलन अच्छा था। बीते 17 जनवरी को उक्त युवती को अज्ञात आरोपियों ने मौत के घाट उतार दिया। मामले की जांच कार्यवाही में सकरी पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर ग्रामीणों में आक्रोस है, जांच अधिकारी ने इस हत्या के मामले में घोर लापरवाही बरती है, जिसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से की गई है।
हत्या के इस गंभीर मामले में सकरी पुलिस ने जिन दो लोगों को हिरासत में लिया था उन्हे भी छोड़ दिया गया है। मृतिका की लाश को दफ्न किया गया है। शांतिमय ढंग से धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने नए सिरे से जांच की मांग की है।
सकरी पुलिस की कार्य प्रणाली से लोगों में है नाराजगी
हत्या जैसे गंभीर मामले की जांच कार्यवाही में बरती गई लापरवाही ने सकरी से पुलिस की पोल खोल कर रख दी हैं। ग्रामीणों ने हत्या के मामले को दबाने का आरोप भी लगाया है। रात्रि में पुलिस गस्त नहीं के बराबर होती है, जिसके चलते क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। 23 जनवरी की देर रात आसामाजिक तत्वों ने सकरी अटल आवास में करीब आधा दर्जन दुपहिया वाहनों में आग लगा दी। जिन लोगों के वाहनों को आग के हवाले किया गया है उनके द्वारा सूचना देने के बाद भी सकरी पुलिस घटना स्थल पर झांकने भी नहीं पहुंची है। सकरी क्षेत्र में आसामाजिक तत्वों के कारण आम लोग हलाकान और भयभीत वातावरण में जीवन यापन कर रहे है।