VIDEO : चांटीडीह सब्जी मंडी मुख्य मार्ग से हटाया गया बेजा कब्जा, अतिक्रमण दस्ते ने की कार्यवाही
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. स्मार्ट सिटी का चोला ओढ़े बिलासपुर में दिनों दिन बढ़ती जा रही ट्राफिक समस्या को देखते हुए नगर निगम के अतिक्रमण विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। सिम्स, सदरबाजार परिक्षेत्र के व्यापारियों को समझाइश देने के बाद अतिक्रमण दस्ता चांटीडीह सब्जी मंडी के पास पहुंचा और सड़क को घेरकर कारोबार करने वालों को समझाने के बाद तोडफ़ोड़ की कार्यवाही शुरू की गई। चांटीडीह सब्जी मंडी के पास आये दिन लोगों को घंटो जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। अब अतिक्रमण हटाने के बाद सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा ताकि लोग जाम की समस्या से हलाकान न हो। त्यौहारी सीजन के करीब आते ही सड़कों पर दुकानदारी करने वालों के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। आज सोमवार को निगम प्रशासन द्वारा पुलिस की सहायता लेकर अभियान चलाया गया। सुबह से शाम तक अतिक्रमण हटाने का कार्य चलता रहा इस दौरान कुछ व्यापारी अपना तंबू खुद उखाड़ रहे थे।
नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल शर्मा ने चंदन केसरी संवाददाता को बताया कि सड़क पर कारोबार करने वालों को पहले समझाइश दी गई इसके बाद बेजा हटाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी बिलासपुर की सड़कों का निरीक्षण करने रायपुर से टीम आई थी। टीम ने निरीक्षण उपरांत अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है। शहर के जिन- जिन मार्गों में व्यापारियों द्वारा बेतरतीब ढंग से कब्जा किया गया है, उन्हें हटाने की कार्यवाही की जायेगी। इसके बाद सड़कों चौड़ीकरण किया जाएगा। स्मार्ट सिटी बिलासपुर को संवारने के लिये सबसे पहले सड़कों को दुरूस्त करना है इसके बाद सड़क किनारे पुथपाथ बनाया जाएगा ताकि पैदल चलने वालों को भी परेशानियों का सामना करना न पड़े और न ही लोगों को जाम की समस्या से जुझना पड़े।
मालूम हो कि चांटीडीह-चिंगराजपारा मुख्य मार्ग से शहर व आस-पास के ग्रामीण रोजाना आना जाना करते हैं। रोजाना शाम को इस मार्ग में भारी भीड़ उमड़ती है। आस पास के लोग जैसे तैसे कर जाम की समस्या को हल करते हैं। लोग जाम के कारण कभी कभी घंटो फंसे रहते हैं। तोडफ़ोड़ की कार्यवाही के बाद अगर समय रहते इस मार्ग का चौड़ीकरण नहीं किया गया तो फिर से अतिक्रमण करने वाले लोग बांस-बल्ली लगाकर अपना कारोबार शुरू कर देंगे।
नेताओं से बनवाते हैं दबाव
चांटीडीह मुख्य मार्ग में लोग मनमाफिक सड़क को घेरकर कारोबार करते हैं। ज्यादातर व्यापारी नेताओं के माध्यम से दबाव बनाकर सड़क को घेरकर दुकानदारी करते हंै। कई बार नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते को विरोध का भी सामना करना पड़ता है। सिम्स अस्पताल के सामने और सदर बाजार परिक्षेत्र के व्यापारी नेताओं के करीबी हैं। रविवार को जब अतिक्रमण विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही थी तब भी लोग अपने नेताओं के माध्यम से दबाव बनाते दिखे। व्यापारी ही अगर सड़क को घेरकर दुकानदारी करता है जाम होना आम बात है। रायपुर से आई टीम ने निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट सौंपी है, इस हिसाब से स्मार्ट सिटी की गरिमा बनाने के लिये निगम प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है।