April 24, 2022
VIDEO : सिटी कोतवाली चौक में हुआ प्याऊ घर का उद्घाटन
बिलासपुर. शास्त्री बाजार व्यापारी संघ और थाना सिटी कोतवाली के सहयोग से सिटी कोतवाली के सामने पानी प्याऊ घर खोला गया है. जिसका आज विधिवत उद्घाटन सीएसपी श्रीमती स्नेहिल साहू टीआई, प्रदीप आर्य के हाथों किया गया.
इस मौके पर शास्त्री बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रभात साहू, संरक्षक राजेश मिश्रा, उपाध्यक्ष आनंद बुधौलिया, विशाल खंडूजा, कोषाध्यक्ष प्रकाश गुप्ता, ताराचंद रेलवानी, हर्ष मिश्रा, हिरानी, सचिन साहू, रविंद्र गुप्ता, अजय जुनेजा, आकाश छाबड़ा, मिश्रा, राजा सलामतानी शनिचरी बाजार व्यापारी संघ के महेश दुबे, धीरज बाजपेई आदि बहुत से लोग उपस्थित थे.