January 5, 2022
VIDEO : वारदात… युवक पर किया चाकू से वार, जांच में जुटी कोतवाली पुलिस
बिलासपुर. पुरानी रंजिश के चलते दर्जन भर लोगों ने एक युवक से मारपीट करते हुए चाकू से वार कर दिया। उक्त हादसे में घायल युवक को उपचार के लिए सिम्स में दाखिल कराया गया है। मामले की जांच करवाई में कोतवाली जुट गई है। मनोहर टाकीज के पास रहने वाले घायल युवक ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण मंगलवार की रात साढ़े 9 बजे गांधी चौक से आटो में सवार करीब एक दर्जन से ज्यादा युवक आए और लाइफकेयर अस्पताल के पास मारपीट करने लगे।
मारपीट के दौरान हमला करने वाले युवकों ने चाकू से वार कर दिया और मौके से भाग गए। घायल युवक को परिजनों ने तत्काल सिम्स अस्पताल दाखिल कराया है। मामले में कोतवाली पुलिस ने जांच करते हुए दो युवकों को हिरासत में लिया है।