VIDEO : मौलाना आजाद शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा छात्राओं एवं परिजनों से अभद्र व्यवहार


बिलासपुर. मौलाना आजाद शिक्षा महाविद्यालय में बी एड की छात्रा ज्योति वर्मा एवं पूजा त्रिपाठी अपना स्थांतरण प्रमाण पत्र लेने महाविद्यालय पहुंचे तो उनसे कहा गया की महाविद्यालय में अंकसूची आने के बाद आपका टीसी /सीसी दिया जाएगाl अन्यथा छात्राओं द्वारा प्रवेश नहीं मिलने की स्थिति बताई गई तो महाविद्यालय की प्राचार्या स्वाती जाजू के द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को अभद्र शब्द का प्रयोग करते हुए डाटा गयाl इसके पश्चात छात्राएं अपने परिजनों को बोला की नहीं मिलेगा तो वह प्राचार्या से  पूछने गए की क्यों टीसी /सीसी नहीं मिलेगा l

जिससे आक्रोश में आकर प्राचार्य जाजू ने उनके अभिभावक को भी गाली दी दिए l और उनको गुंडा नेता आदि शब्दो का प्रयोग किया l जिसके पश्चात छात्राओं के द्वारा विश्व विद्यालय सचिव मनीष मिश्रा से इस मामले को अवगत कराया गया lजिस पर उनके द्वारा दुर्भाषा के माध्यम से प्राचार्या से बात करे तब जा कर समस्या का समाधान किया गया। परंतु जब बात करने के पश्चात परिजनों के खिलाफ में छात्राओं से अभद्र भाषा में टिपड़ी करके उन्हे डराने धमकाने की कोशिश की गई।

इसी मामले की शिकायत को लेकर अटल विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई  को ज्ञापन दिया गया lऔर इस विषय में कड़ी कार्यवाही नहीं करने की स्थिति में कल से ही धरने पर बैठने की चेतावनी दी गई lजिस पर कुलपति  ने तत्काल परीक्षा प्रभारी प्रदीप सिंह को निर्देशित किया कि वह मौलाना आजाद शिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य और डायरेक्टर को शो कॉज नोटिस जारी करके विश्वविद्यालय बुलाया जाए और उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएl ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अटल विश्वविद्यालय के छात्रसंघ सचिव मनीष मिश्रा, राहुल समुद्रे, मनोज मेश्राम ,अमिताभ वैष्णव ,समर्थ मीरानी ,अनिल पटेल ,चिराग पटेल, अखिलेश साहू ,विकास विश्वकर्मा,  आदित्य जोशी ,शुभ उपाध्याय आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहेl

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!