VIDEO – बसपा से हाथ मिलाकर मेरे पिता ने सबसे बड़ी भूल की थी : अमित

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जल्द ही जनाधिकार पद यात्रा निकालेंगे। रविवार दोपहर 12 बजे आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के 90 विधानसभा में मैं कहीं से भी चुनाव लड़ सकता हूं। कोरोना काल के बाद मेरे पिता स्व. अजीत जोगी का निधन और बाद में माता रेणु जोगी की तबियत खराब होने के कारण मैं पार्टी को ज्यादा समय नहीं दे पाया। मेरे पिता द्वारा बनाई गई पार्टी का पूरे राज्य में अलग पहचान है। इस लिये राज्य सरकार के नाकामियों के खिलाफ जल्द ही पांच मांगों को लेकर जल्द ही जनाधिकार यात्रा प्रारंभ करूंगा। वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में मेरे पिता स्व. अजीत जोगी द्वारा बसपा से हाथ मिलाया गया था यह उनकी सबसे बड़ी भूल थी। क्योंकि पार्टी का निर्माण ही उन्होंने किया है इस लिये दोबारा ऐसी गलती नहीं की जाएगी। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पार्टी पूरे दमखम के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में मैदान में होगी। इसकी तैयारी अभी शुरू कर दी गई है।
जनता के हितों से दोनो पार्टियों को सरोकार नहीं है। प्रदेश में जरूरत है आज एक सशक्त क्षेत्रीय पार्टी की जहां सारे फैसले दिल्ली से नही बल्कि छत्तीसगढ़ से हो। यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह जनाधिकार पदयात्रा वे कई चरणों में करेंगे। 24 को नवा खाई के बाद 26 नवम्बर से पहले चरण की यात्रा का शुरुआत करेंगे। पहले चरण की पदयात्रा 300 किलोमीटर की होगी जो मस्तुरी, अकलतरा, पामगढ़, जैजैपुर समेत 8 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी। इस पद यात्रा का 18 दिसंबर को गिरौदपुरी में समापन किया जाएगा। इस पद यात्रा के जरिए अमित जोगी और उनकी पार्टी बूथ लेवल पर लोगों को जोडऩे का प्रयास करेगी और 5 सूत्रीय कार्यक्रम को लेकर आगे बढ़ेगी। प्रेस वार्ता में उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा की इस यात्रा के माध्यम से हम अपनी पार्टी का चुनावी अभियान शुरू करने जा रहे है। इस पद यात्रा को लेकर अमित जोगी का दावा है कि यह प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए निर्णायक पदयात्रा होगी। क्योंकि भूपेश सरकार ने बोनस, शराबबंदी, नियमितीकरण, पेंशन समेत सभी वादों से मुकर गई है। वादा तोडऩे के मामले में पिछले सारे रिकार्ड तोड दिए है। उन्होंने कहा की हम सरकार से मांग करते है की किसानो को धान का समर्थन मूल्य 32 सौ रुपए प्रति क्विंटल किया जाए, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता का पैसा एकमुस्त डेढ़ लाख रुपए दिया जाए। आवास योजना का लाभ गरीबों को दिया जाए। प्रेसवार्ता में उन्होंने स्पष्ट रूप से खा की प्रदेश के सभी 90 सीटों पर चुनाव लडेंगे और किसी भी अन्य पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!