January 16, 2022
VIDEO : केवट समाज ने मनाई माता बिलासा की जयंती, नहीं हुआ महोत्सव
बिलासपुर/अनीश गंधर्व. बिलासपुर शहर को बसाने वाली माता बिलासा की जयंती केवट समाज के लोगों ने मनाई। माता बिलासा प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई। केवट समाज द्वारा हर वर्ष 16 जनवरी को माता बिलासा की जयंती मनाई जाती है। इस बार कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए समाज द्वारा रैली महोत्सव पर प्रतिबंध लगाया था।
चांटीडीह डाबरीपारा स्थित केवट छात्रावास में समाज के लोग एकत्र हुए, यहां स्थापित माता बिलासा की प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। पचरी घाट, जूना बिलासपुर, शनिचरी बाजार में भी माता बिलासा की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर समाज के लोगों ने कहा कि बिलासपुर शहर को बिलासा दाई ने बसाया है, उन्ही के नाम से बिलासपुर शहर का नामकरण किया गया है।
हर साल 16 जनवरी को मछुवारा समाज द्वारा जोरदार महोत्सव का आयोजन किया जाता था किंतु इस बार कोरोना काल के कारण रैली नहीं निकाली जा रही है। हालाकि अपने स्तर पर छात्रा वास में रहने वाले समाज के युवाओं ने डाबरीपारा में एक छोटी सी रैली भी निकाली और माता बिलासा की जय के नारे भी लगाए। घर घर जाकर प्रसाद के रूप मुर्रा और तिल के लड्डू का वितरण भी किया।