September 29, 2024

VIDEO – कोटा करगीकला का मामला : हायर सेकेण्डरी स्कूल में बाहरी लोगों ने छात्रों पर किया जानलेवा हमला


बिलासपुर/अनिश गंधर्व. कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम करगी कला में दो दिन पूर्व दो छात्रों के आपसी विवाद में हायर सेकेण्डी स्कूल में घूसकर 50-60 लोगों ने छात्रों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन चुप्पी साधा हुआ है। आईजी आफिस में ज्ञापन सौंपने आये हुए बहुजन समाज के लोगों ने बताया कि प्राचार्य अश्वनी पांडे के संरक्षण में हमला करने वाले लोग स्कूल परिसर में घूस आये और मारपीट की घटना को अंजाम दिया । मारपीट में घायल हुए छात्र अनुसूचित जाति वर्ग हैं।

बहुजन समाज पार्टी का झंडा लेकर आईजी कार्यालय पहुंचे लोगों ने बताया कि राज्य में कांग्र्रेस की सरकार योजनाबद्ध तरीके से अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों पर हमला करवा रही है। कोंडागांवा जिले में चरण मरकाम शिक्षक पर हमला कर उल्टे उसके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है। प्रार्थी आज भी न्याय की आस में दर दर भटक रहा है। रायगढ़ में भी एक छात्र की हत्या कर दी गई। आरएसएस, भाजपा, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद आदि दल एवं संगठनों का उल्लेख करते हुए उचित कार्यवाही की मांग भी की गई है। करगीकला हायर सेकेण्डरी स्कूल में हुए हमले का विरोध करते हुए बताया कि पुलिस भी दोषियों पर कार्यवाही करते नहीं दिख रही है। 50-60 लोगों की भीड़ स्कूल में घूसकर मारपीट करती है और कोटा पुलिस ने मामले में काउंटर रिपोर्ट दर्ज कर खानापूर्ति की है, छोटे धाराओं का उपयोग किया गया। करगीकला स्कूल में प्राचार्य के संरक्षण में अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को शिक्षा से वंचित करने की भी शिकायत की गई है। आईजी के समक्ष दोषियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए राज्यपाल, पुलिस महा निरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।

प्राचार्य पर लगाया आरोप
करगी कला स्कूल परिसर में 50-60 लोगों ने घूसकर जाति सूचक गाली देते हुए अनुसूचित वर्ग के छात्रों पर रॉड चैन आदि हथियार से हमला करते रहे। प्राचार्य और पूरा स्टाफ मौके पर मौजूद रहे और किसी ने बीच बचाव भी नहीं किया। गंभीर रूप से घायल बच्चों ने जब रिपोर्ट दर्ज कराई तो दूसरे दिन कोटा पुलिस ने मारपीट करने वालों को थाने बुलाकर काउंटर रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दुर्घटना में मृत चालक के परिजनों को पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया 10 लाख रूपये का चेक
Next post भाजपा आदतन किसान विरोधी
error: Content is protected !!