December 27, 2021
VIDEO : नगर निगम में शामिल किए गए ग्रामीण क्षेत्रों में मूल भूत सुविधाओं आभाव
बिलासपुर/अनीश गंधर्व. शहर का दायरा कागजों में बढ़ा दिया गया है। किंतु यहां मूलभूत सुविधा से लोग वंचित हैं। नगर निगम बिलासपुर द्वारा टैक्स भी वसूला जा रहा है। जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले हमे सुविधाएं तो दी जाए। बिना सुविधा दिए हम लोगों को टैक्स चुकाने के बाध्य किया जा रहा जो की न्याय संगत नहीं है। बिरकोना के ग्रामीणों ने आज कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है।
मालूम हो शहरी क्षेत्रों में घर घर कचरा उठाया जा रहा। नालियों की सफाई कराई जा रही है वहीं। जिन गांवों को निगम शामिल किया गया है वहा पर लोगों को सुविधाएं नहीं मिल रही। गांवों में केवल कागजों में काम काज चल रहा है। उन्हे टैक्स अदा करने के साथ साथ भारी भरकम बिजली बिल भी थमाया जा रहा है। बिरकोना गांव को भी नगर निगम में शामिल किया गया है। यहां वार्ड 64 महामाया बनाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि जब नगर निगम में हमारा गांव शामिल हुआ तब सफाई व्यवस्था शुरू नहीं की गई है। उल्टे सरकारी जमीनों में कब्जा किया जा रहा। तालाब को भी पाटा जा रहा। अब टैक्स पटाने के लिए बाध्य किया जा रहा है। जब तक नालियों की सफाई, सुचारू बिजली व्यवस्था, सड़क नहीं बनाया जायेगा तब तक हम लोग किसी भी तरह का टैक्स अदा नहीं करेंगे।