VIDEO : राज्य में अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने की मांग लेकर नेहरू चौक में वकीलों ने किया धरना प्रदर्शन

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. राज्य में अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू कराने की मांग को लेकर वकीलों ने नेहरू चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया साथ ही राजस्व न्यायालय का बहिस्कार भी किया। धरना प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने कहा कि राजस्व न्यायालयों में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। बिना लेन देन के कोई काम नहीं हो रहा है। रायगढ़ में राजस्व अधिकारियों और वकीलो के बीच हुए विवाद का विरोध करते हुए वकीलो ने बताया कि राजस्व अधिकारियों ने झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसे बिना किसी मुकदमे के वापस लिया जाए और लोक सेवा गारंटी के तहत राज्य के तहसीलों में काम किया जाए।
https://youtu.be/GHkBck_c9FA
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चंद्र शेखर बाजपेई ने चंदन केसरी को बताया कि राज्य में जल्द से जल्द अधिवक्ता सुरक्षा कानून कानून लागू कराने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया जा रहा है। लोक सेवा गारंटी लागू नहीं किया गया है जिसके चलते राजस्व न्यायालयों में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। समय सीमा तय नहीं होने के कारण राजस्व अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। हालत ये हो गए है कि आम लोग सालो से चक्कर काट रहे हैं। इसलिए जल्द से जल्द लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011को लागू किया जाए। रायगढ़ में वकीलो और राजस्व अधिकारियों के बीच हुए विवाद में एक पक्षीय मामला दर्ज किया गया है, जिसे निशर्त वापस लिया जाए।
वकीलो ने बताया कि तहसील कार्यालय में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। तहसीलदार और पटवारी गैर सरकारी कर्मचारी से सांठ गांठ कर जरूरी दस्तावेजों के साथ खिलवाड़ कर रहे है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी पटवारी और तहसील कार्यालय में गैर सरकारी कर्मचारी काम कर रहे है जो कि सरासर गलत है। राजस्व विभाग की घोर लापरवाही के चलते मिशल रिकार्ड गायब हो रहे हैं। तहसील में दिनभर दलाल गिरोह के लोग सक्रिय रहते है, उनके प्रवेश पर रोक लगाई जाए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!