VIDEO : भूमि आबंटन के लिये छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण विकास परिषद कलेक्टर से की भेंट
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण विकास परिषद के पदाधिकारियों ने आज कलेक्टर से मुलाकात कर समुदाय के लिये प्रस्तावित पांच एकड़ जमीन को लेकर चर्चा की। मालूम हो प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य मंत्री से मुलाकात कर समुदाय के लिये पांच एकड़ भूमि की मांग की थी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज की इस मांग को जायज मानते हुए कलेक्टर बिलासपुर को कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया है।
25 अप्रैल 2022 को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बिलासपुर दौरे पर आये थे। इस दौरान वे चांटीडीह स्थित डीएलएस कॉलेज में स्व. बसंत शर्मा की प्रतिमा अनावरण करने। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज के लिये भी कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम के उपरांत ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने सामाजिक अन्य कार्यक्रमों के लिये मुख्यमंत्री से अरपापार में पांच एकड़ जमीन मुहैया कराने की मांग की थी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने उन्हें आश्वासन देते हुए कलेक्टर बिलासपुर को रूप रेखा तैयार करने के लिये निर्देशित किया गया था। सीएम के निर्देश के बाद भी भूमि आवंटन का मामला आज भी प्रक्रियाधीन है। समाज के प्रतिनिधि मंडल ने आज पुन: कलेक्टर श्री सौरभ कुमार से भेंट कर भूमि आबंटन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिये आग्रह किया है।