December 18, 2021
VIDEO – खनिज विभाग गहरी नींद में : डोंगा घाट से धडल्ले की जा रही है रेत की चोरी, शहर में माफिया राज
बिलासपुर। कांग्रेस सरकार में दिन दहाड़े अरपा नदी से रेत चोरी की जा रही हैं। खनिज विभाग के अधिकारी रेत चोरों पर कार्यवाही करने में विवश हैं। आलम यह है पचरी घाट नदी किनारे से रेत निकलने एक दर्जन से ज्यादा ट्रैक्टर नदी में उतार कर अंधाधुन खोदाई की जा रही हैं। मोहल्ले वालों को धमकी चमकी देकर रेत माफिया दो से तीन दिन में सारा रेत निकालने का दावा भी कर रहा है।
चिंगराज पारा अमरेया चौक के रास्ते नदी में रेत माफिया रोजाना सैकड़ों ट्रेक्टर उतार कर खनन कर रहा है। पचरी घाट में डेम निर्माण के लिए पानी रोका गया है। इसका फायदा रेत चोर उठा रहे हैं। मालूम हो कि दयाल बंद, चिंगराजपारा के रास्ते नदी से रोजाना सैकड़ों ट्रेक्टर रेत निकली जा रही है। खनिज विभाग को सूचना मिलने के बाद भी अधिकारी करवाही नहीं कर रहे हैं। आम लोग जब इसका विरोध कर रहे तो उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। शहर में रेत माफिया गिरोह का आतंक फैला हुआ हैं।
कांग्रेस शासन में रेत माफिया सिर चढ़ कर बोल रहे हैं। बीच शहर से रेत निकलकर मनमाने दाम में बेचा जा रहा। राज्य शासन को करोड़ों की हानि हो रही है। सत्ता में आने के बाद पार्टी से जुड़े रेत माफिया सरकार की छवि खराब करने में तुले हुए हैं। जनहित में राज्य सरकार को रेत चोरों को सबक सिखाने ठोस कदम उठाने की जरूरत हैं।