VIDEO : रात भर चला माता का विसर्जन लोगों का उमड़ा जनसैलाब


बिलासपुर. नवरात्रि समापन के बाद दशहरा उत्सव के दूसरे दिन माता के जवारे दुर्गा माता की मूर्ति  विसर्जन सुबह से लेकर रात भर चलता रहा l हटरी चौक से लेकर सदर बाजार तक जीधर  नजर घुमाएंlलोगों का जनसैलाब ही नजर आ रहा था ऐसा नजारा 2 साल बाद देखने को मिला है lक्योंकि करोना महामारी के कारण पिछले वर्ष माता की प्रतिमाएं नहीं रखी गई थी l

इस वर्ष शूट मिलने के साथ ही जगह-जगह चौक चौराहों में माता की  प्रतिमा रखी गई l9 दिनों तक शहर में भक्ति की गंगा बहती  रही रावण दहन के दूसरे दिन दूर-दूर के गांवों से लोगों का आना शुरू हो गयाl जैसे-जैसे शाम ढलती गई लोगों की संख्या बढ़ती गई रात्रि 10:00 बजे के बाद तो सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया lमध्य रात्रि वैसा नजारा देखने को मिल रहा थाl मानो शाम के 7:00 बजे हो चारों तरफ ही लोग  दुकानों में छतो  के ऊपर में सड़कों के किनारों में बैठे हुए थे दुर्गा विसर्जन की मूर्तियां देखने को झाकी देखने के लिए बैंड बाजा डीजे के साथ नाचते गाते हुए भक्तों का रेला चल रहा थाl


इतनी भीड़ भाड़ होने के बाद भी कुछ अनहोनी ना हुई यही सुखद बात रही lभगवान राम भक्त हनुमान के साथ  कई भगवान की झांकियां निकाली गई मनोहर टॉकीज के पास विश्व हिंदू परिषद के द्वारा स्टॉल लगाया गया थाl दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष को भगवा वस्त्र  देकर सम्मान किया जा रहा थाl वह आने जाने वाले लोगों के लिए पानी की व्यवस्था की गई थी पानी भी वितरण किया गया था l


इस कार्य में विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ ललित मखीजा व  राजीव शर्मा विकाश शर्मा  जितेन्द्र चौबे आशीष खंडेलवाल दीपक सोनी, प्रीति दुबे, राकेश साहू, रौनक केसरी, गिरजा शंकर, सुनील आहूजा अन्य लोग उपस्थित थेlसभी मूर्तियां की गोल बाजार श्याम टॉकीज चौक मनोहर टाकीज हटरी  चौक किलावर्ड पचरी घाट होते हुए अरपानदी में पहुंचकर मां दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन किया गया सुबह तक विसर्जन कार्यक्रम चलता रहाl

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!