VIDEO : नीतू स्वर्णकार रही मिसेज छत्तीसगढ़ की विनर, कहा-इस सफलता में मेरे पति का रहा विशेष योगदान


बिलासपुर. प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकारों से चर्चा करते हुए मिसेज छत्तीसगढ़ का खिताब जीतने वाली नीतू स्वर्णकार ने कहा कि बहुत खुशी हुई और खूब मेहनत,दोस्तों का प्यार और परिवार वालो के आशीर्वाद से जीत हासिल की। लेकिन इसमे सबसे अहम योगदान मेरे पति का है, जिन्होंने हर पल हर कदम में मेरा साथ दिया है। संचालक अनिता खण्डेलवार, ईसान केशरवानी एवं रितेश त्रिपाठी द्वारा उदगम फांउडेशन, सन् एंड संन् ज्वेलर्स एवं उड़ान भारत तीनों संस्थाओं के सहयोग से विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी संपूर्ण छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में फैशन फयूशन 2021 के लिए अलग-अलग तिथियों में ऑडिसन एवं काम्पिटिशन आयोजित कराया गया।

जिसमें तीन वर्गो में मिस्टर, मिस एवं मिससे चुना गया। बिलासपुर जिले में यह प्रतियोगिता दिनांक 19.12.2020 को रामा मेगनेटो मॉल बिलासपुर में कविता सोनी के द्वारा आयोजित की गई थी। जिसकी विजेता नीतु सुरेन्द्र स्वर्णकार रही। इसके बाद रायपुर क्लब परायसो मारूती लाईफ स्टाईल में दिनांक 03.03.2021 को मिस मिस्टर एवं मिससे छत्तीसगढ़ का प्रतिस्पर्धा आयोजित किया गया था। जिसमें अलग-अलग जिलों (लगभग 20 जिलो ) से तीनों वर्गों के 41 प्रतिभागी शामिल हुए । प्रतियोगिता पूर्व संचालक द्वारा 2 दिवसीय ग्रुमिंग क्लासेस एक्सपर्ट मिस्टर अक्षय नायक (मिस्टर यूनिवर्स) एवं कोमल सोनी कांकरिया (उडान भारत फांउडर) के द्वारा करवाया गया। प्रतियोगिताओं के रहने खाने एवं समस्त प्रकार की व्यवस्था संचालक द्वारा क्लब परायसों में ही किया गया था।

दिनांक 03.03.2021 को कार्यक्रम सायं 7 बजे से लेकर रात्रि 3 बजे तक रहा । मुख्य अतिथी के रूप में सांसद सुनील सोनी, छ.ग. महिला राज्य आयोग अध्यक्ष, डॉ. किरणमयी नायक व अन्य गणमान्य सम्मिलित हुए । निर्णायक मण्डल में प्रेरणा ढाबर्डे, (मिससे इंडिया ग्लोबल्स, क्वीन ऑफ क्वीन), अमन यतन वर्मा (सेलिब्रिटी होस्ट) श्वेता पड्डा (मिससे इंडिया 2015 सेलिब्रिटी शो स्टॉपर स्पंदना पल्ली (फेमिना मिस इंडिया छत्तीसगढ़) नौसिना अली (हाई कोर्ट बिलासपुर) एवं डॉ. अजय सहाय (एम.डी. मेडिसीन रायपुर) थे । स्पर्धा के निर्णायक दिन अलग-अलग राऊण्ड में कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मुझे मिसेस छ.ग. विनर का खिताब दिया गया। प्रतियोगिता के अंत में सभी प्रतियोगियों से अलग-अलग सवाल पूछे गये। जिसमें मुझसे दो बेटियों की माँ एवं वर्किंग वूमन होने के नाते पूछा गया कि संतान के लिए भगवान और माँ में बड़ा कौन होता है मेरे द्वारा जवाब में माँ उत्तर दिया गया। क्यूंकि संतान को जन्म मां ही देती है और मां ही बताती है कि भगवान कौन है और मेरी सफलता में मेरे परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मीडिया से चर्चा करते हुए मिसेज छत्तीसगढ़ नीतू स्वर्णकार ने कहा की सफलता की कहानी मेरा परिवार है जिन्होंने हर कदम में मेरा साथ दिया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!