VIDEO : ट्रेन रद्द किए जाने के विरोध में एनएसयूआई ने सांसद निवास का किया घेराव
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश में ट्रेनों के रद्द किए जाने के विरोध में एनएसयूआई कार्य.जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा बिलासपुर सांसद अरुण साव के निवास का घेराव किया गया। एनएसयूआई कार्य.जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह का कहना है कि देश में कोयला संकट के नाम पर अगले 20 दिनों तक रेलवे ने कम से कम 1100 ट्रेनें तथा छत्तीसगढ़ में लगभग 30 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है,इससे यात्री समेत व्यापारी वर्ग भी परेशान है,इसमें मेल एक्सप्रेस एवं पैसेंजर दोनों ट्रेनें शामिल है,एक्सप्रेस ट्रेनों की 500 ट्रिप तथा पैसेंजर ट्रेनों की 580 ट्रिप रद्द की गई है।
कार्य.जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में आने जाने वाले लोगों को काफी असुविधा हो रही है तथा प्रदेश में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु अन्य जिलों के साथ अन्य राज्यों में आवागमन करने में बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिससे देश के छात्र छात्राएं युवा वर्ग अपना भविष्य संवारने में असक्षम हो रहे हैं,इस हेतु एनएसयूआई द्वारा आज सांकेतिक रूप से घेराव किया गया है, इन सभी कारणों को ध्यान में रखते हुए सांसद अरुण साव को भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके त्रिपाठी के समक्ष अपनी मांगों को रखने हेतु ज्ञापन सौंपा गया है। यदि मांग पूरी नही की जाती तो एनएसयूआई आगे उग्र आंदोलन आंदोलन हेतु बाध्य होगी।
छत्तीसगढ़ में ये एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द होंगी-
1.बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस।
2.बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस।
3.रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस।
4.जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस।
5.अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस।
6.नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस।
7.संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस।
8.रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस।
9.संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस।
छत्तीसगढ़ में रद्द होने वाली मेमू पैसेंजर गाड़ियाँ
1.बिलासपुर-रायगढ़ मेमू
2.बिलासपुर-शहडोल मेमू
3.रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू
4.रायपुर-बिलासपुर मेमू
5.डोंगरगढ़-रायपुर मेमू
6.इतवारी-रामटेक मेमू।
7.रामटेक-नागपुर मेमू।
उक्त ट्रेनों को पूर्ववत सुचारू रूप से चालू करने हेतु घेराव कर ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से एनएसयूआई कार्य.जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह, प्रदेश महासचिव अर्पित केसरवानी,बेलतरा विधानसभा अध्यक्ष मयंक सिंह गौतम,भूपेंद्र साहू,जिला उपाध्यक्ष लोकेश नायक,सोशल मीडिया राष्ट्रीय संयोजक सिद्धार्थ तिवारी,तरुण यादव,चंद्रप्रकाश साहू,विपिन साहू,देवाशीष सिंह,शान सिंह,लोचन साहू,सागर यादव,जाफर मेमन,आशीष पटेल,पुष्पराज,वैभव शर्मा,जाहिर अली,सैफ अली,रोहित आहूजा,अमन राठौर,यश जुरियानी,रिहान रात्रे,आयुष,तुषार साहू,शुभाष चन्द्रा आदि एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।