Tihar Jail से आया ISIS के आतंकी का वीडियो, किया ‘जय श्री राम’ नारा न लगाने पर मारपीट का दावा

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के तिहाड़ जेल में एक आतंकी केस में बंद एक कैदी ने वीडियो जारी करके दावा किया है कि उसे जेल में जय श्री राम का नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया और मना करने पर उसकी जमकर पिटाई की गई.

इस वीडियो पर तिहाड़ जेल के DG का कहना है यह वीडियो जेल के अंदर कल (बुधवार को) बनाया गया है. वीडियो बनाने वाला शख्स एक कैदी है और आईएसआईएस (ISIS) का आतंकी है. उसका नाम राशिद जफर है. वीडियो में आतंकी जो आरोप लगा रहा है वो सरासर गलत हैं. आतंकी ने खुद को चोट पहुंचाई है. यह आतंकी जेल नंबर 8 में बंद है. इस मामले की जांच करवाई जा रही है कि आतंकी के पास मोबाइल फोन कैसे पहुंचा?

रशीद ने वीडियो में दावा किया है कि उसे सिपाही और जेल वार्डन ने मारा है. वो आतंकी केस में बंद है इसीलिए उसे मारा गया है. उससे जय श्री राम के नारे लगाने के लिए कहा गया. मना करने पर उसे डंडों से मारा गया. बता दें कि आतंकी राशिद के वकीलों ने कोर्ट में इस आरोप को लेकर अर्जी दायर की है.

जेल अधिकारियों ने कैदी के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उनका कहना है वह एक बैरक से दूसरे बैरक में जाना चाह रहा था जो कि अवैध है. कैदी के पास एक सेल फोन बरामद हुआ है, जेल के अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

जान लें कि आतंकी राशिद जफर को दिसंबर 2018 में NIA ने दिल्ली के जाफराबाद इलाके से गिरफ्तार किया था. राशिद आईएसआईएस (ISIS) के मॉड्यूल हरकत उल हर्ब ए इस्लाम से जुड़ा था, जो दिल्ली और आसपास रहने वाले नेताओं और सरकारी इमारतों पर हमले की योजना बना रहा था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!