VIDEO : निगम के टीकाकरण केंद्रों में सुबह से लगी लोगों की कतारें, वैक्सीन लगाने स्वस्फूर्त आगे आ रहे लोग

बिलासपुर. कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए “वैक्सीन लगाओ अभियान” को बिलासपुर के लोग आगे बढ़ चढ़कर सफल बना रहे हैं। कल 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के लोगों को टीकाकरण की शुरुआत होते साथ, सभी टीकाकरण केंद्रों में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी। इसे देखते हुए बिलासपुर नगर निगम के द्वारा शहर के विभिन्न मोहल्लों में आज शुक्रवार से 18 और नए केंद्र खोले गए। इन सभी केंद्रों में भी आज सुबह से लोगों की कतारें लगनीं शुरू हो गईं। टीका लगवाने के लिए पहुंचने वालों में पुरुषों की तरह ही महिलाओं की भी अच्छी खासी संख्या देखी जा रही है। शहर में तिलक नगर के देवकीनंदन स्कूल में आज से ही शुरू किए गए वैक्सीन सेंटर में सुबह 9 बजे से ही लोगों का आना शुरू हो गया।

पहले से पहुंच चुका अमला व्यवस्था बनाने में लगा रहा
यहां नगर निगम द्वारा तैनात चिकित्सा कर्मी एवं निगम के अधिकारी भी सुबह 9 बजे के पहले ही पहुंच चुके थे। नगर निगम के श्री विनोद शर्मा संदीप श्रीवास्तव और स्वास्थ्य विभाग से पहुंचे हुए स्वास्थ्य कर्मी तथा अधिकारी टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों को लाइन से और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए लाइन से आने के लिए समझाइश देते रहे। वही वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे नागरिकों को टीकाकरण की प्रक्रिया समेत अनेक तरह की  समझाईश दे रहे थे जिससे लोगों की झिझक और भय कम हो। जिस तरह आप लोगों में टीकाकरण को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है ऐसा ही पूरे जिले और प्रदेश में अगर बना रहे। तो कोरोना संक्रमण से चल रही जंग में हमारा छत्तीसगढ़, निर्णायक जीत हासिल कर सकता है।

सभी ने लगा रखे थे मास्क
यहां टीकाकरण के लिए उसने वाले सभी पुरुषों और महिलाओं ने शासन के निर्देशानुसार बकायदा चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!