VIDEO : सोशल मीडिया में निर्माणाधीन मस्जिद को लेकर मुख्यमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. राज्य के मुख्यमंत्री हिंदु-मुस्लिम सहित सभी धर्मों को लेकर साथ चल रहे हैं। राज्य में शांति व्यवस्था बनी हुई है इसलिये कुछ लोग ये सब देख नहीं पा रहे हैं। दंगा हिन्दू मुस्लिम समुदाय को लेकर भड़काऊ भाषण से होता है जिससे शांति भंग होती है, विकास कार्य अवरूद्ध होता है इसलिये हमारी सरकार ऐसे मामलों के लिये सख्त है। हिन्दु मुस्लिम को लेकर की जा रही टिप्पणी का हम विरोध करते हैं। सरकार की मंशानुसार हम भाजपा (आईटीसेल) हल्ला बोल के माध्यम से फेसबुक में की गई टिप्पणी का विरोध करते हुए एफआईआर दर्ज कराने आये हैं। उक्त बातें ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराने के बाद मीडिया को बयान देते हुए कही।

थाना प्रभारी को की गई शिकायत के अनुसार गौरेला भाजपा मण्डल के महामंत्री पुषपेन्द्र त्रिपाठी व बिलासपुर के गौरी गुप्ता द्वारा मरवाही मटियाडान स्थित निर्माणाधीन मस्जिद की फोटो के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आवांछित गैर जिम्मेदारना व आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट किया गया है। बिना तथ्य के राज्य के मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी करते हुए हिन्दु मुस्लिम के बीच दंगा कराने की यह गहरी चाल है। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक दुष्प्रचार किया जा रहा है, जिससे अशांति फैलने की आशंका है। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 15 सालों के कार्यकाल में भाजपा 15 सीटो में सिमट गई है। भाजपा के पास किसी प्रकार का कोई मुद्दा नहीं है, इस लिये इस तरह की बयान बाजी कर हिन्दु मुस्लिम का फायदा लेना चाह रही है। अन्य राज्यों की तरह भाजपा छग में हिन्दु मुस्लिम को मुद्दा बना रही है लेकिन छग में ये सब नहीं चलने वाला है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!