VIDEO-प्रेसवार्ता : सेन्ट्रल बंगाली एसोसिएशन ने दान की जमीन पर खड़ा किया वृद्धाश्रम
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. सेन्ट्रल बंगाली एसोसिएशन ने दान की जमीन पर वृद्धाश्रम का निर्माण कराया है। 16 अप्रैल को इसका शुभारंभ किया जाएगा। मोपका में तैयार किया गया यह वृद्धाश्रम जरूरतमंदों के लिये बहुत ही खास है। जिन वृद्धजनों को नौकरों के भरोसे घर में अकेले छोड़कर उनके औलाद काम धाम के चलते देख रेख नहीं कर पाते उनके लिये यह आश्रम वरदान साबित होगा। कई बार ऐसा भी हो चुका है कि घर में अकेले रहने वाले वृद्ध की चोरी डकैती की नियत से हत्या हो चुकी है। इन्हीं गतिविधियों को देखते हुए संस्था ने अपने स्तर पर सराहनीय प्रयास किया है। हालांकि अभी इस वृद्धाश्रम में कुछ और भी जरूरत है इसके बाद भी 16 अप्रैल को इसका शुभारंभ किया जा रहा है।
आनदो निकेतन को वरिष्ठ नागरिको का एक आश्रय स्थल के रूप में समाज को समर्पित करते हुए संस्था के अध्यक्ष मानवेन्द्र नाथ चटर्जी ने प्रेस क्लब में पत्रकारों को बताया कि जीवन का उद्देश्य समाज के कल्याण एवं जरूरतमंदों की सेवा में ही निहित है। इस आश्रम में वर्तमान में डबल बेड रूम, आठ कमरे, डार्मिटरी बनाया गया है। करीब 6000 वर्गफुट की भूखंड को शहर के प्रख्यात अस्थि चिकित्सक डॉ. हेमंत चटर्जी की माता द्वारा आश्रम के लिये दान में दिया गया है। इस आश्रम में मंदिर का निर्माण भी कराया गया है। संस्था के सदस्यों ने पूरी लगन और मेहनत से इसे तैयार कराया है। आश्रम में रहने वाले वृद्धों के उपचार के लिये भी अपोलो स्तर के चिकित्सकों से सेवा ली जाएगी। वहीं साल में एक बार बाहर घुमाने की योजना है। एनटीपीसी ने आश्रम के लिये अपना सहयोग प्रदान किया है इसी तरह एसईसीएल बिलासपुर से भी सहयोग मांगा गया है। अभी सेवा करने वाले और कर्मचारियों की जरूरत है।