December 25, 2021
VIDEO : SSP पारुल माथुर बनीं सीक्रेट सेंटा,अपनी टीम के द्वारा बच्चों के लिये भेजे,उपहार एवं चॉकलेट
बिलासपुर. क्रिसमस के मौके पर बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर ने सीक्रेट सेंटा के रूप में स्लम एरिया और रूरल एरिया के बच्चों के लिए उपहार ,चॉकलेट और चिप्स भिजवाया। जिसे रक्षा टीम के द्वारा मांडव बस्ती दयालबंद, ग्राम लगरा, तोरवा, डीपरापारा , मन्नुचौक में पहुचकर करीब वहाँ 500 बच्चों को बांटा गया।
एसएसपी द्वारा भेजे गए उपहार पाकर बच्चो के चेहरे दमक उठे।कार्यक्रम को सफल बनाने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी, निरीक्षक दुर्गा किरण पटेल एवं समस्त रक्षा टीम शामिल थे।