VIDEO : 10 एकड़ शासकीय भूमि को दिवंगत पूर्व सांसद गोदिल प्रसाद के नाम करने सूर्यवंशी समाज ने सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. ग्राम सिंघरी में स्थित 10 एकड़ शासकीय जमीन पर लगभग 40 वर्षोंं से सूर्यवंशी समाज के लोग काबिज हैं। उक्त भूमि को संरक्षित रखने दिवंगत पूर्व सांसद गोदिल प्रसाद अनुरागी द्वारा एक छोटा सा भवन भी बनवाया गया है। यह भूमि आज भी सूर्यवंशी समाज के कब्जे में है। समाज के लोगों ने कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जमीन को दिवंगत सांसद गोदिल प्रसाद के नाम करने की मांग की है। मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गये इस ज्ञापन में समाज के लोगों ने बताया कि यह भूमि बिल्हा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंघरी में स्थित है।
लगभग 40 वर्षों से सूर्यवंशी समाज द्वारा इस जमीन का रख रखाव किया जा रहा है। 25 सालों तक यहां कन्या आश्रम संचालित किया जा रहा था। समाज के लोगों ने बताया है कि दिवंगत सांसद गोदिल प्रसाद अनुरागी की शुरू से इच्छा थी कि सतनामी समाज के लिये यह जमीन आबंटित किया जाये। इसके लिये उन्होंने विशाल सम्मेलन का आयोजन भी कराया था। हाल ही में गोदिल प्रसाद अनुरागी का निधन हो गया है। शासन से मांग करते हुए समाज के लोगों ने कहा कि यहां विशाल सूर्यवंशी भवन तथा दिवंगत गोदिल प्रसाद अनुराजी की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जायेगी।