September 28, 2024

VIDEO सरकंडा क्षेत्र में चोरों का आतंक : तीन चोरियों व एक लूट के मामले का पुलिस ने किया खुलासा


बिलासपुर/अनिश गंधर्व. सरकंडा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक इतना बढ़ गया है दिन दहाड़े चोरी की घटनाएं हो रही है। पुलिस ने तीन चोरियों का खुलासा करते हुए लगभग 4 लाख रूपये का माल व एक स्कूटी और एक बाइक को जब्त कर पकड़े गये आरोपियों पर जेल भेजा है। इसी तरह लूट के एक मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को चाकू समेत हिरासत में लिया है। तीन चोरी और लूट के मामलों का सरकंडा पुलिस द्वारा खुलासा किया जा रहा था कि एक और चोरी की घटना सामने आई है। क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात हो रही है लोग पुलिस गश्त नहीं होने के कारण चोरों का हौसला बुलंद होना बता रहे हैं।

सरकंडा पुलिस ने बताया कि बंधवारा निवासी प्रार्थी का पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था इसी दौरान अज्ञात चोरों ने सूने मकान से सोने चांदी के जेवरात व नगदी रकम पर हाथ साफ कर दिया। प्रार्थी द्वारा सरकंडा थाने में मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल युवक की सीसी टीवी फुटैज के माध्यम से तलाश में जुटी गई।

लगातार दो अलग अलग टीम बनाकर पुलिस ने चोरी करने के लिये उपयोग किये गये एक्टीवा वाहन व बाइक समेत लगभग चार लाख का माल बरामद किया है। एक आरोपी को चोरी के तहत और चार लोगों पर 411 के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया है। लूट के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि प्रार्थी सीपत क्षेत्र का रहने वाला है वह रायपुर से अपने घर लौट रहा था कल शाम सरकंडा क्षेत्र में दो युवकों द्वारा चाकू दिखाकर मोबाइल लूट लिया गया था, लूट के आरोपी दोनों युवकों पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

सरोज विहार में चोरी :  चोरी के तीन मामलों का जब पुलिस खुलासा कर रही थी इसी दौरान सरोज विहार निवासी प्रार्थी ने बताया कि आज दोपहर 11 बजे घर में तालाबंद कर बाजार गया था। जब वह दोपहर 2 बजे घर लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। चोरों ने उनके घर को अंदर से बंद कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना 112 को देने के बाद प्रार्थी सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा था। सरोज विहार कालोनी में अभी तक चार मकानों में चोरी की वारदात का अंजाम दिया गया है। अभी तक एक भी आरोपी नहीं पकड़ाये है। कालोनी के लोगों ने बताया कि पुलिस गश्त नहीं होने के कारण लगातार चोरियां हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अतिरिक्त कलेक्टर ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा एवं पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन
Next post दुर्गोत्सव एवं दुर्गा विसर्जन के लिये जिला प्रशासन द्वारा गाइडलाइन जारी : अधिकतम 8 फीट की मूर्तियां स्थापित की जा सकेंगीं
error: Content is protected !!