VIDEO : समूह में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार, 5 नग मोटर सायकल बरामद

बिलासपुर. मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08.10.2021 को प्रार्थी रघुनंदन कुमार आदिले पिता  मुंशीराम आहिले उम्र 38 वर्ष साकिन वार्ड कमाक 11 थाना सिरगट्टी के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया थाl कि बिजली ठेकेदारी का काम करता है साहू समुदायिक भवन झल्फा के परिसर में बिजली समान का स्टोर रूम बना है l जिसमे से बिजली समान चोरी हो गया है कि प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया थाl मामले में आरोपी एवं चोरी गये समानों के संबंध में लगातार पता तलाश की जा रही थी lइसी तारतम्य में रात्रि गस्त के दौरान आरोपीयो को संदेह के हिरासत में लिया गया lजिसकी जानकारी वरिष्ट अधिकारीयों को अवगत कराते हुये  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दीपक कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  रोहित कुमार झा एवं अनुविभागीय अधिकारी चकरभाठा  गरीमा द्विवेदी को अवगत कराया गयाl एवं दिये गये निर्देश पर आरोपीयों से कडाई से पुछताछ किया lजो समुह में रायपुर दुर्ग मिलाई,जांजगीर बलौदाबाजर, राजनांदगांव में जाकर चोरी करना स्वीकार किया l

आरोपी कुश कुमार पिता रामू सहित उम्र 30 वर्ष ने अपने साथी रामाधार पिता चनउ ध्रुव साकिन इन्द्रपुरी चकरभाठा के साथ मिलकर ग्राम झल्फा से बिजली का सामन चोरी करना स्वीकार कियाl बताये अनुसार आरोपी कुश कुमार के कब्जे से डिडनेन राड 13 नग, सस्पेशन 100 नग एवं सीबीजेड मोटर सायकल, रामाधार ध्रुव के कब्जे से स्टे राह 13 नग, सर्विस रिंग 14 नग को जप्त किया गयाl एवं अपने अन्य साथी मनोज उर्फ समोसा पिता शंकर सहिस उम्र 24 साल व पंचराम पिता बुधारी सतनामी उम्र 28 साल के साथ मिल कर समुह में रायपुर दुर्ग भिलाई बलौदा बाजार जिलो में जाकर अलग अलग जगहों से मोटर सायकल चोरी करना बतायाl बताये अनुसार आरोपीयों से पृथक पृथक एक मोटर सायकल डिलक्स, पेशन प्रो काला रंग का ग्लैमर काला रंग का एक्टीवा काला कलर का मोटर सायकल बरामद कर धारा 41 (1-4) जा. फौ. 379 भादवि का ईस्तगाशा तैयार कर आरोपीयो को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!