December 10, 2021
VIDEO : चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले आरोपी चढ़े तारबाहर पुलिस के हत्थे
बिलासपुर.शराब दुकान में पैसा देख आरोपियों ने पीड़ित को किया टारगेट ,आरोपियों से लूट की रकम 5000 रुपये की गई बरामद l रिपोर्ट के चंद घंटों में 01 नाबालिग सहित 04 आरोपियों को तारबाहर पुलिस ने किया गिरफ्तारlनाम आरोपी 1- गोलू उर्फ राजेश पासी पिता शंकर पासी उम्र 24 वर्ष निवासी टिकरापारा खटीक मोहल्ला थाना कोतवाली 2- कल्लू खान पिता आफताब खान उम्र 32 वर्ष निवासी चंदन पान ठेला के पास हेमू नगर तोरवा 3- अजय गंगवानी पिता रूपा गंगवानी 29 वर्ष मधुबन रोड दयालबंद4- बिल्ली उर्फ राजकुमार मानिकपुरी पिता भानु दास मानिकपुरी 20 वर्ष निवासी यादव मोहल्ला टिकरापारा 5- एक नाबालिग विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राम कुमार यादव निवासी तिफरा ने थाना आकर लिखित शिकायत आवेदन पेश किया कि वह तिफरा का रहने वाला है.
मोटरसाइकिल मिस्त्री का काम करता है कल दिनांक 9:12 2021 को मोटरसाइकल के इंजन को छोड़ने इन्दु चौक आया था. इसके बाद कुछ सामान लेने पुराना बस स्टैंड गया. सामान खरीदी करने के बाद पुराना बस स्टैंड स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में शराब लेने गया हुआ था. जहां शराब लेते वक्त उसने अपने पाकिट से पैसा निकाल कर शराब की खरीदी किया तभी वही पास में खड़े आरोपियों ने प्रार्थी के पास पैसे को देख लिया और लूट की योजना बनाकर प्रार्थी को जाते समय धक्का देकर विवाद करने लगे. प्रार्थी के द्वारा मना करने पर सभी आरोपी उसके साथ मारपीट करने लगे मारपीट के दौरान एक आरोपी ने चाकू दिखाकर प्रार्थी को डराया. जिसमें से एक आरोपी ने प्रार्थी की जेब में रखे 5000 को लूट लिया और मारपीट करने लगे हल्ला होने पर आसपास के लोग को आता देख सभी आरोपी प्रार्थी को धक्का देकर भाग गए.
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना तारबाहर में अपराध पंजीबद्ध किया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप,नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) मंजू लता बाज को दी गई जिस पर अधिकारियों द्वारा आरोपी की तत्काल पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के निर्देश प्राप्त हुए. जिस पर थाना प्रभारी तारबाहार जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर आरोपियों का पता तलाश करने रवाना किया गया. संदेही गोलू पासी को पुराना बस स्टैंड मैं तलाश किया गया. जो शराब भट्टी के पास सुलभ शौचालय के पीछे मिला जो पुलिस पार्टी को आता देख भागने की फिराक में था जिसे पुलिस पार्टी द्वारा दौड़ा कर पकड़ा गया.
पूछताछ करने पर गोलू पासी प्रारंभिक दौर में पुलिस को गुमराह करता रहा बारीकी से पूछताछ करने पर गोलू पासी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि वह अपने साथी बिल्ली एवं अन्य के साथ शराब दुकान के पास खड़ा था प्रार्थी द्वारा जेब से रकम निकाल कर शराब लेते समय उसके पॉकेट में पैसों को देख लिए थे जो सभी लूट की योजना बनाकर प्रार्थी के साथ मारपीट कर चाकू की नोक पर उसके पास रखे 5000 रुपये को लूट लिए और भाग गए थे प्रार्थी तथा गोलू पासी के निशानदेही पर अन्य 4 आरोपियों को पकड़ा गया प्रथक प्रथक पूछताछ करने पर सभी ने प्रार्थी के साथ चाकू की नोक पर लूटपाट करना जुर्म स्वीकार किया. सभी आरोपियों के कब्जे से लूटे गए 5000 तथा घटना में प्रयुक्त कटार को जप्त किया गया सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया.