VIDEO : भगवामय हुआ शहर, दो सालों बाद दिखा लोगों में उत्साह

बिलासपुर. विक्रम संवत् 2079 का स्वागत करने पूरा शहर उमड़ पड़ा. कोरोना गाइडलाइन समाप्त होने के बाद लोगों में काफी उत्साह देखा गया. विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का स्वागत करने शहरवासी जुट गए. पूरे शहर में भगवा झंड़े ही दिखाई दे रहे थे.


हिन्दू नववर्ष, चेटीचंड, उगादी और गुड़ी पड़वा शनिवार को धूमधाम से मनाया गया. दो साल तक कोरोना के कारण सार्वजनिक रूप से पर्व मनाने की मनाही रही. जिसके कारण लोगों में काफी उत्साह देखा गया है. पूरे शहर को तोरण और ध्वजों से सजाया गया था. हिन्दू नववर्ष और चेटीचंड की शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए जगह-जगह पेयजल और प्रसाद की व्यवस्था की थी.

सिंधी समाज द्वारा सुबह और शाम शोभायात्रा निकाली गई थी. जिसमें सुबह के समय हेमूनगर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य चौक-चौराहों से होते हुए हेमुनगर में समाप्त हुई. उसी तरह जरहाभाठा सिंधी कॉलोनी से झूलेलाल की यात्रा निकाली गई. जो देर रात तक चलती रही. इसका समापन सिंधी कॉलोनी पर समाप्त हुई.

 

https://youtube.com/shorts/DHsAjLTABjs?feature=share

 

शोभायात्रा के स्वागत के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों के अलावा राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों ने अपनी सहभागिता दिखाई. शोभायात्रा में झांकियां आकर्षण केन्द्र रही. जिसमें सांई झूलेलाल की प्रतिमा, भक्त कंवरराम की भजन-कीर्तन करती जीवंत आकर्षण का केन्द्र रही. इसके अलावा भोलेनाथ की अघोर साधना, राधा-कृष्ण की रासलीला, वानर सेना, नंदी नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!