VIDEO : चोरी की मशरूका चोर सहित बरामद,सोने चांदी के जेवरात, दो पहिया वाहन, मोबाइल नगद सहित जप्त
प्रार्थी अल्पना महंत पति स्व. शंकर लाल उम्र 46 साल मस्जिद रोड, राजकिशोर नगर के निवास से अज्ञात चोरो द्वारा छत की ऑर से अबाध रूप से आपत्तिजनक प्रवेश करके घऱ से मोबाइल, सोने के आभूषण , एटीएम आदि अन्य दस्तावेज चोरी कर लिया थाl घटनाा दिनांक 18.7.21घटना स्थल पीड़िता का निवास राजकिशोरनगर
आरोपी
(1) मुकेश गुप्ता पिता राधेश्याम गुप्ता उम्र 24 साल खपरी, तख़तपुर( 2) बिर सिंह (चोर, चोरी के अन्य थाने में अन्य मामले में जेल में है )( 3) खरीददार महिला (411आईपीसी ) जानकी पति प्रकाश चौहान 55 साल चंदूआभाटा, थाना तारबाहर जप्ती सरकंडा के चोरी के अपराध के मामले में मोबाइल, सोने के टॉप्स, नकदlतखतपुर, कोटा, तारबाहर तथा अन्य थाना क्षेत्रो से उक्त चोरो से चोरी किये गए 1 स्कूटी ,1 साइकिल , 2 सोने का मंगलसूत्र,1 चांदी का पायल 15 तोला, लॉकेट (सोने का), मोबाइल्स तथा अन्य मशरूका कुल मसरूका 02 लाख रूपये.
सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी के साथ उनि अशोक दुबे, प्र आर हरनारायण पाठक,आर बलबीर सिंह, विवेक राय, सत्य कुमार पाटले, प्रमोद सिंह, अविनाश कश्यप व अन्य सरकंडा स्टाफ.