VIDEO : जिनका टीकाकरण हो रहा है वे लोग भाग्यशाली हैं : डॉ. अनिल गुप्ता


बिलासपुर/अनिश गंधर्व. जिला अस्पताल में 45 वर्ष पार कर चुके शहर के लोगों का टीकाकरण किया गया। सुबह 11 बजे से प्रारंभ हुए टीकाकरण अभियान में लगभग 200 से 300 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। टिकाकरण अभियान को सरल बनाने के लिए सरकार ने नई व्यवस्था बनाई है। 45 वर्ष पार कर चुके लोग सीधे आधार कार्ड लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं जिन्हें वैक्सीन लगाया जा रहा है। जिला अस्पताल परिसर में डॉक्टरों की टीम द्वारा हर व्यक्ति को टीका लगने के बाद आधे घंटे का विश्राम दिया जा रहा है, जिसके बाद वे अपने घर जा रहे हैं। चंदन केसरी की टीम ने यहां वैक्सीन लगा चुके लोगों से बातचीत भी की। लोगों का कहना है कि कोई घबराने की बात नहीं सब ठीक है कोई दिक्कत नहीं है। वहीं चिकित्सकों ने भी टीका लगवाने के लिए जोर दे रहे हैं।

जिला अस्पताल के टीकाकरण प्रभारी डॉ. अनिल गुप्ता ने चर्चा करते हुए बताया कि भारत सरकार और राज्य सरकार ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया है कि 45 वर्ष पार कर चुके लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन का डोज दिया जाये ताकि बाकी बचे लोगों का टीकाकरण कर खतरा टाला जा सके। उन्होंने कहा कि जो लक्ष्य हमे दिया गया है उसे हम पूरा कर रहे हैं। जो लोग टीका लगवा रहे हैं वे भाग्यशाली हैं। जो लोग बिना टीकाकरण के रहते हैं वे लोग पूर्ण रूप से असुरक्षित हैं।

टीकाकरण हो जाने के बाद लोगों में कोरोना वायरस से लडऩे की क्षमता बढ़ जायेगी वहीं कोरोना के दुष्प्रभाव से वे लोग बच सकते हैं। जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है वे लोग पूर्ण रूप से असुरक्षित है। बारी बारी बुलाने के बाद भी लोग टीकाकरण कक्ष के बाहर डट जा रहे थे जिन्हें बार-बार समझाइश दी जा रही थी। जिला अस्पताल में तैनात अधिकारी व कर्मचारी बार लोगों को समझाते रहे देर शाम तक वैक्सीन लगाने का काम चलता रहा। वैक्सीन लगवाने के बाद लोग सकुशल लौट रहे थे किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!