December 19, 2021
VIDEO : शहीद वीरनारायण जयंती पर आदिवासी समाज ने निकाली भव्य रैली
बिलासपुर/अनीश गंधर्व. शहीद वीर नारायण जयंती के अवसर पर आदिवासी समाज ने भव्य रैली निकाली। शहीद वीर नारायण छत्तीसगढ़ के वे पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आंदोलन किया। वे बिंझवार समुदाय के थे, आदिवासी हित के लिए काम करते थे। आदिवासी समाज के लोग उनके जयंती को हर वर्ष धूमधाम से मनाते चले आ रहे है। रविवार को सुबह समाज के लोगों से रैली निकाली और नाच गाकर उत्सव मनाया । देवकी नंदन चौक के रैली में सामिल लोगों ने बताया कि शहीद वीर नारायण राज्य पहले स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ मोर्चा खोला और लंबी लडाई के बाद शहीद हो गए।
भव्य रैली का समापन जरहा भाटा में किया गया। इस अवसर पर आदिवासी छात्र छात्राएं देसी वस्त्र धारण कर, नाच गाकर उत्सव मनाया। शहीद वीर नारायण का जन्म 1795 में हुआ था। वे जमींदार परिवार से थे। आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार वे सहन नहीं कर पाए और जमींदारी छोड़ कर आजादी आंदोलन में कूद गए।
भूखे गरीबों का पेट भरने के लिए उन्होंने अनाज का गोदाम लूट लिया था। वे आदिवासियों की रक्षा करने के लिए हमेसा याद किए जायेंगे। उन्होंने सोना खान आंदोलन भी भाग लिया था।1857 में अंग्रेजी हुकूमत के मुताबिक उन्हें मौत सजा सुनाई गई और देश के लिए शहीद हो गए।