October 9, 2024

VIDEO : एनएसयूआई की जीत, मुख्य अभियंता रात्रि 9 बजे पहुँचे कार्यालय ज्ञापन स्वीकार कर भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों पर एक सप्ताह में कार्यवाही का दिया आश्वासन

बिलासपुर. गुरुवार को एनएसयूआई कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग (PWD) बिलासपुर में हुए करोड़ों के घोटाले के खिलाफ मुख्य अभियंता (CE) कार्यालय का घेराव किया गया।ज्ञात हो कि विगत कुछ महीने पहले पी डब्लू डी विभाग में एयरपोर्ट और राष्ट्रपति कार्यक्रम के साथ अन्य कार्यक्रमों को दर्शाकर करोड़ों का भुगतान बिना किसी निविदा (टेंडर) के कर दिया गयाl जिसमें विभागीय जांच में गलत पाए जाने पर पिछले दिनों पीडब्ल्यूडी मंत्री द्वारा राष्ट्रपति कार्यक्रम, एयरपोर्ट के कार्यक्रमों में बिना टेंडर करोड़ों का भुगतान करने पर लोक निर्माण विभाग के केआर गंगेश्री पर कार्रवाई करते हुए उनका तबादला जगदलपुर मुख्यालय कर दिया गया थाlलेकिन विभाग के अन्य अधिकारि (इंजीनियर) पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई थी।कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह का कहना है कि विभाग में इतना बड़ा भ्रष्टाचार केवल एक व्यक्ति द्वारा कर पाना संभव नहीं है lइस भ्रष्टाचार में अनुविभागीय अधिकारी एवं सब इंजीनियर भी संलिप्त हैं,जिसकी सूची प्रमुख अभियंता को भेजी गई है, इनके साथ भी सस्पेंड जैसी कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए lयदि इन अधिकारियों के ऊपर भी कार्यवाही नहीं की गयी l

इसके संबंध में पूर्व में भी इस पूरे मामले को लेकर दो बार ज्ञापन सौंपा जा चुका हैl परन्तु इसके बाद भी विभाग के कान में जूं तक नहीं रेंगा lयदि विभाग में इस प्रकार के भ्रष्टाचार निरंतर होते रहेंगे तो सरकार एवं आमजन के पैसों को मनमाने ढंग से लूटा जाता रहेगा lइससे राज्य शासन की छवी धूमिल करने का काम किया जा रहा है जो कि हमारे लिए असहनीय हैl एनएसयूआई कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि हमने पहले भी ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी थी कि यदि इस पर कार्यवाही नही होती तो पीडब्ल्यूडी विभाग का बड़ा घेराव कर उग्र आंदोलन किया जाएगाl जिसकी पूरी जवाबदारी मुख्य अभियंता की होगी और आज तक इस पर कोई कार्यवाही नही हुई इसीलिए हमने आज ये कदम उठाया है और हम मुख्य अभियंता के ना आने तक धरने पर बैठे रहेंगे lजब तक मुख्य अभियंता इस पर कार्यवाही नही करते।रंजीत सिंह ने कहा कि मुख्य अभियंता बार बार यही कहते हैं कि पूरे विभाग में हुए इतने बड़े घोटाले की जानकारी मुझे नही थी जबकि समस्त बिल उन्ही के हस्ताक्षर से अनुमोदित होती है तो हमे यह पूर्ण आशंका है कि इस पर मुख्य अभियंता की छवि भी पूरी तरह स्वच्छ नही है वो भी इस घोटाले में संलिप्त है।घेराव में मुख्य रूप से एनएसयूआई कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के साथ युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष निखिल सोनी,एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष लोकेश नायक,जिला महासचिव रंजेश सिंह,सरकंडा ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पराज साहू,आशीष रावत,जिला महासचिव प्रदीप सिंह,जिला महासचिव अंकित सोनी,जिला सचिव देवाशीष सिंह,जिला सचिव राज डिकसेना,जिला सचिव रवि ठाकुर,जिला सचिव विक्की,सुबोध नायक,करण यादव,विवेक राजपूत,भावेश पटेल,बिट्टू साहू, राज नायक,कमलेश सिदार, महेन्द्र डनसेना,वैभव शर्मा आदि भारी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post धोखाधड़ी की आरोपी महिला सरकंडा पुलिस के गिरफ्त में
Next post सप्ताह में बस 1 दिन करें ये जरूरी काम, korean girls जैसी ग्लॉसी हो जाएगी स्किन, चमकने लगेगा चेहरा
error: Content is protected !!