VIDEO – गांव गरीब किसान भूपेश सरकार की प्राथमिकता : त्रिलोक श्रीवास
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के ग्रामों का विकास यहां के गरीब मजदूरों का विकास, यहां के किसानों का सर्वांगीण विकास, उनके जन समस्याओं का निराकरण करना, यह छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार की प्राथमिकता है. जब से भूपेश बघेल प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं तब से पूरे छत्तीसगढ़ के सर्वहारा वर्ग के सर्वांगीण विकास हेतु उनकी सरकार कार्य कर रही है,बिलासपुर बीच में डेढ़ साल कोरोनावायरस के पश्चात भी ग्रामों के विकास कार्य रुके नहीं है, यह बातें बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जलसों में नवीन ग्राम पंचायत भवन के भूमि पूजन के अवसर पर उपस्थित कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने अपने उद्बोधन में कहा, इस कार्यक्रम के मुख्य अभ्यागत जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान को त्रिलोक श्रीवास ने भी बताया कि उन्होंने जलसो ग्राम के लिए रनिंग वाटर कार्य और मुक्तिधाम सैड निर्माण कार्य भी स्वीकृत कराए हैं.
कार्यक्रम को क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गोदावरी कमल सेन,गंगाराम लश्कर, राजेंद्र साहू,अंकित गौरहi ने भी संबोधित किया, कार्यक्रम का संचालन पूर्व सरपंच अनिल यादव के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम आभार वर्तमान सरपंच सुरेंद्र साहू द्वारा किया गया, इस अवसर पर उपसरपंच हरीश वर्मा प्रकाश वर्मा पंच नानू ध्रुव सुरेश यादव एवं सैकड़ों युवा साथियों द्वारा त्रिलोक श्रीवास के जलसो आगमन पर आतिशबाजी पुष्पा हार से भव्य स्वागत किया गया, इस कार्यक्रम में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री पंडित महेश मिश्रा कांग्रेस नेता कौशल श्रीवास्तव अरविंद शर्मा अंगद वर्मा आनंद वर्मा नानू वर्मा संतोष केवट पूर्व सरपंच श्री केवट गोपाल सिंह अनिरुद्ध वर्मा प्रमोद साहू जुगनू कौशिक सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे.