October 11, 2022
VIDEO : फैक्ट्री बंद होने से रोजी-रोटी की समस्या से जूझ रहे हैं ग्रामीण
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. कुछ जनजप्रतिनिधियों द्वारा वर्षों से संचालित हो रहे फैक्ट्री को हमेशा के लिए बंद करा दिया गया है। इस फैक्ट्री में काम करने वाले करीब 300 कर्मचारियों के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो रही है। कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ग्रामीणों ने बंद फैक्ट्री को चालू कराने की मांग की है। काम से वंचित हुए ग्रामीणों ने बताया कि त्यौहार सर पर है, हम लोगों के पास कोई काम नहीं है।
मंगलवार दोपहर कलेक्टर कार्यालय ज्ञापन सौंपने आये ग्रामीणों ने बताया कि मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम बेलपन में कालिंदी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 2006 में की गई थी। इस फैक्ट्री में करीब 300 कर्मचारी काम कर रहे थे। बीते 6 अक्टूबर को सुबह पांच बजे योजनाबद्ध तरीके से सरपंच हेतराम डांटे, दीपक बंजारे, रामायण साहू अपने साथ सैकड़ों ग्रामीणों को लेकर फैक्ट्री के मुख्य द्वार में पहुंचे और फैक्ट्री बंद करो का नारा लगाते हुए हो हंगामा मचाने लगे। इस दौरान मस्तूरी पुलिस और फैक्ट्री के आला अधिकारी मौके पर उपस्थित थे। दोपहर 2 बजे फैक्ट्री को अनिश्चित कालीन बंद करा दिया गया है। काम से वंचित कर्मचारियों ने बताया कि कारण चाहे जो भी हमाारे सामने रोजी-रोटी की समस्या आ खड़ी हुई है। जिला प्रशासन से अनुरोध करते हुए ग्रामीणों ने फैक्ट्री का अविलंब चालू कराने की मांग की है।