November 25, 2024

वीडियो: राशन दुकान संचालक की मनमानी से तंग ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट में सौंपा ज्ञापन

 बिलासपुर/ अनिश गंधर्व. राशन दुकान संचालक की मनमानी से तंग आकर ग्रामीणों ने एक राय होकर कलेक्टर कार्यालय में शिकायत पत्र सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि महिने में मात्र 5 से 6 दिन राशन दुकान को खोला जाता है। हस्ताक्षर कराने के बाद कई ग्रामीणों को राशन वितरण ही नहीं किया जाता है। शक्कर मिट्टी तेल आदि से वंचित ग्रामीणों ने दुकान संचालक को बदलने की मांग की है। शहर से लगे ग्राम फरहदा के सैकड़ों ग्रामीण महिलाए आज दोपहर कलेक्टर कार्यालय पहुंची। महिलाओं ने बताया कि माह के अंतिम समय में दुकान को खोला जाता है। दुकान संचालक की मनमानी के कारण कई लोगों को राशन प्राप्त नहीं हो पाता है। ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद सिटी मजिस्टेट ने खाद विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर समस्या से अवगत कराया गया। सोमवार को ग्राम फरहदा में जांच अधिकारी खुद जाकर जांच पड़ताल करेंगे। कलेक्टोरेट में मिले आश्वासन के बाद ग्रामीण लौट गये। सरकार द्वारा गरीब परिवार को वितरण के जा रहे सरकारी अनाज में भारी घाल मेल किया जा रहा है। ग्रामीणों को शक्कर, मिट्टी तेल नहीं दिया जाता है। वहीं असहाय लोगों का राशन दुकान संचालक डकार लेते हैं। जनहित में सरकारी राशन दुकानों में उचित व्यवस्था किए जाने की आवश्यकता है। ज्ञापन सौंपने के लिए पूजा धुरी, रजनी धुरी, गुलाबा धुरी, दुखन बाइ्र, सुकबाई, पुष्पा बाई, संध्या धुरी, हेम कुमारी, दिलेश्वरी, सन कुमारी, शिवकुमारी सहित भारी संख्या में महिलाए उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जिले में मौसम आधारित फसल बीमा योजना संचालित, 31 दिसम्बर तक करा सकते है बीमा
Next post राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस की बैठक
error: Content is protected !!