November 30, 2022
VIDEO : सरकारी पट्टा की मांग को लेकर बिल्हा के ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
बिलासपुर/अनीश गन्धर्व. आबादी जमीन में रहने वाले बिल्हा के ग्रामीणों ने सरकारी पट्टा की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौपा है. करीब पचास महिला पुरुष एक जुट होकर ज्ञापन देने आये थे.
बिल्हा नगर पंचायत के वार्ड 12 एवं 13 में वर्षों से सैकड़ो लोग रह रहे है. शासन द्वारा इनके मकानों का सर्वे कराया गया है किन्तु अभी तक इन्हे सरकारी पट्टा प्रदान नहीं किया गया है. मंगलवार को दोपहर ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि नगर पंचायत बिल्हा में हमारे द्वारा टैक्स भी पटाया जा रहा है किन्तु अभी तक शासन ने पट्टा जारी नहीं किया है. पार्षद देवदत्त साहू, संदीप, संतरा बाई, मधु नेताम, रेखा कोशले आदि उपस्थित थे.