VIDEO : जनता से मिलने वाले टैक्स से हमें वेतन मिलता है, इसलिये हम जनता के नौकर हैं : कलेक्टर

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. जनता से मिलने वाले टैक्स के पैसे से हमें वेतन मिलता है, इसलिये हम जनता के नौकर हैं, जनता की समस्याओं का निराकरण करना सबसे पहली प्राथमिकता है। जन दर्शन में अगर जनता की समस्या का समाधान नहीं होता है तो जन दर्शन का कोई मतलब ही नहीं है। स्मार्ट सिटी बिलासपुर को संवारने हर एंगल से प्रयास किया जाएगा। अभी मैं कोई वादा नहीं कर सकता। बड़े शहरों में ट्राफिक, पार्किंग और अवैध निर्माण की समस्या रहती है इसलिये मैं अभी निरीक्षण कर रहा हूं। बिलासपुर को मैं भूल चुका हूं। समस्याओं को समझने की कोशिश कर रहा हूं। उक्त बातें नवपदस्थ कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज मंथन सभा कक्ष में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।

उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी को संवारने के लिये जो गाइड लाइन है उसके हिसाब से रूप रेखा तैयार कर काम किया जाएगा। इसके लिये कुछ सामाजिक संगठनों से भी चर्चा की जाएगी। राजस्व विभाग में व्यापक पैमाने पर किए जा रहे भ्रष्टाचार के विषय में उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी-कर्मचारी काम में लापवाही करेंगे उन पर कार्यवाही की जाएगी। सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जाएगा। जमीन व कोयला माफियाओं द्वारा जिला प्रशासन पर दबाव बनाये जाने सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी मैं चार्ज लिया हूं इसलिये मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता।

आम जनता को सुविधा दिलाने हर स्तर पर काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री की योजनाओं का आम जनता को फायदा मिले इस पर ज्यादा फोकस किया जाएगा। राजस्व विभाग में अपील की प्रक्रिया है अगर कोई गलत आदेश हुआ है तो 10 साल बाद भी न्याय मिलता है। जिले के कई ऐसे गांव हैं जहां के नक्शा गायब हो चुके है? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है। कलेक्टर सौरभ कुमार ने कहा है कि समय सीमा के बाहर बार या अन्य कारोबारी दुकान खोलते हैं तो उन पर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर शहर में कानून व्यवस्था बनाने रखने दिशा-निर्देश दिया जाएगा। पदभार संभालने के बाद कलेक्टर सौरभ कुमार मंगलवार दोपहर ढाई बजे कलेक्टोरेट स्थित मंथन सभा कक्ष में पत्रकारों से चर्चा करने पहुंचे। इस दौरान प्रिंट इलेक्ट्रानिक और वेब पोर्टल के पत्रकार उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!