VIDEO : महिलाओं का विश्वास आयोग के प्रति बढ़ा है, उन्हें न्याय मिल रहा है – किरणमयी नायक
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. राज्य महिला आयोग द्वारा आज जन सुनवाई का आयोजन प्रार्थना सभा भवन में किया गया। इस दौरान आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक के समक्ष 30 मामले आये जिनमें सुनवाई हुई। ज्यादातर मामलों में पुलिस में अपराध दर्ज हो चुका है इसलिये इन मामलों को नस्तीबद्ध किया गया है। राज्य महिला आयोग द्वारा जनसुनवाई कर अब तक 100 से ज्यादा मामलों को निराकृत किया जा चुका है। राष्ट्रीय स्तर की तुलना में राज्य में महिला संबंधी अपराध में कमी आई है।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने बताया कि गबन के एक मामले में बर्खास्त कर्मी की पुत्री ने जन सुनवाई में आवेदन प्रस्तुत किया है। आवेदिका के पिता जिसे बर्खास्त किया गया है उनका कार्यकाल मात्र दिन बचा हुआ था। बोदरी नगर पंचायत कार्यालय में आवेदिका द्वारा जानकारी मांगने पर उसे लंबे समय तक घुमाया गया। प्रशासनिक व्यवस्था से संपूर्ण रूप से टूट चुकी आवेदिका को आवेदन के साथ रायपुर बुलाया गया है। इसके बाद ही बोदरी नगर पंचायत के सीएमओ पर कार्यवाही की जा सकती है। इसी तरह सीवी रमन विश्वविद्यालय के कुलसचिव के विरूद्ध छेड़छाड़ का मामला आयोग के समक्ष आया है किंतु इस मामले की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज होना भी बताया जा रहा है। इसलिये इस मामले को नस्तीबद्ध किया गया है। किरणमयी नायक ने बताया कि राज्य महिला आयोग के सदस्य सभी जिलों में दौरा कर महिलाओं को जागरूक कर रहे हैं। महतारी न्यायालय के लिये चार जिलों के कलेक्टरों ने राशि मुहैया करा दी है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय विधिक प्रशिक्षण का आयोजन मई महिने में कराया जाएगा। जल्द ही राज्य में महतारी न्यायालय शुरू किया जाना है इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है।