Vidhu Vinod Chopra ने इस एक्ट्रेस का लिया था 65 बार लुक टेस्ट, B’day पर जानिए पूरा किस्सा
नई दिल्ली. फिल्म निर्देशक, स्क्रीन राइटर और निर्माता विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 5 सितंबर 1952 को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था. ‘मुन्ना भाई’, ‘पीके’, ‘3 इडियट्स’ और ‘संजू’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को प्रोड्यूस करने वाले विधु विनोद चोपड़ा को बॉलीवुड में मल्टी टैलेंटेड मैन कहा जाता है. विधु, रामानंद सागर के छोटे भाई हैं. वे विनोद चोपड़ा फिल्म्स के फाउंडर हैं. उनकी फिल्मों की खास बात यह होती है कि उनकी फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ साथ लोगों को संदेश भी देती हैं.
फिल्मी करियर रहा है शानदार
विधु विनोद चोपड़ा की पहली हिन्दी फीचर फिल्म जिसे ब्लैक एंड व्हाइट में शूट किया गया, वह थी ‘सजा-ए-मौत’. यह एक थ्रिलर फिल्म थी. फिल्म में नसीरूद्दीन शाह और एडिटर रेनू सलूजा थीं, जो कि उनके एफटीआईआई, पुणे में साथी विद्यार्थी थे. उनकी ‘3 इडियटस’ तो हिन्दी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक रही, जिसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े और यह फिल्म भारत के साथ-साथ विदेशों में भी खूब पसंद की गई.
मनीषा कोइराला को बताया था खराब एक्ट्रेस
विधु विनोद चोपड़ा को बहुत तेज-तर्रार शख्स माना जाता है. एक बार उन्होंने मनीषा कोइराला को घटिया एक्ट्रेस तक कह दिया था. मनीषा कोइराला ने अपनी किताब में लिखा है, ‘मुझे याद है फिल्म 1942: ए लव स्टोरी का स्क्रीन टेस्ट हो रहा था. फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने मुझे बुलाया, लेकिन सबसे उदास करने वाली वजह ये थी कि उन्होंने मुझसे कहा मनीषा यू आर शिट, यू आर टेरिबल एक्ट्रेस.’
‘परिणीता’ फिल्म के लिए विद्या बालन ने दिए 65 लुक टेस्ट
विधु विनोद चोपड़ा ने ‘परिणीता’ फिल्म के लिए विद्या बालन के 65 लुक टेस्ट लिए थे. विद्या ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं लगातार टेस्ट देते देते हैरान हो गई थी. फिल्म के निर्देशक प्रदीप सरकार मेरे लुक टेस्ट से संतुष्ट होते, तो निर्माता विधु विनोद चोपड़ा कह देते कि नहीं यार, कुछ मिसिंग लग रहा है. मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि विधु चाहते क्या हैं.’