March 19, 2021
विद्या परिषद की बैठक 9 बिंदुओं पर हुई चर्चा
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय की विद्या परिषद की बैठक विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में आयोजित किया गया ।जिसकी शुरुआत कुलसचिव डॉ सुधीर शर्मा द्वारा विद्या परिषद की पटल में 9 बिन्दुओ की कार्य सूची रखकर की l जिसमें किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय कि संबद्धता के संबंध में निर्णय, दानदाता स्वर्ण पदक प्रदान करने संबंधी प्राप्त संदान राशि पर विचार, पीएच.डी. में प्रवेशित शोधार्थी की आर.डी.सी. के पश्चात पंजीयन के संबंध में विचार, महाविद्यालय को पात्रता प्रमाण पत्र हेतु अधिरोपित पेनाल्टी राशि को केवल सत्र 2020 ,21 हेतु शिथिल किए जाने हेतु विचार एवं विश्वविद्यालय के परीक्षा संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर विचार एवं निर्णय लिया गया । कुलपति ने सभी विद्या परिषद के सदस्यों से विश्वविद्यालय को समृद्ध बनाए जाने हेतु सुझाव मांगे जिसमें सभी सदस्यों के विचार का स्वागत एवं आगामी वर्षों में विश्वविद्यालय में लागू करने हेतु रूपरेखा बनाया गया ।कुलपति ने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्वविद्यालय का विकास क्षेत्रीय विचारधारा के अनुसार होगा ।और जिन्होंने सांस्कृतिक, समाजिक कार्य में क्षेत्र का नाम रोशन किया है व शहादत दी है उनके सम्मान में उनके दिवसों में से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।जिससे की उनके कार्यों को सम्मान एवं विश्वविद्यालय का नाम होगा। इस बैठक में कुलसचिव डॉ. सुधीर शर्मा , परीक्षा नियंत्रक डॉ. पी.के.पांडेय, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ.एच.एस.होता, जनसंपर्क अधिकारी सौमित्र तिवारी, प्रो.यशवंत कुमार पटेल, प्रो.हामिद अब्दुल्ला एवं अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।