February 19, 2021
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा अजमेर के लिए भेजा गया चादर का नजराना
रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य की खुशहाली और अमन के लिए हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स पाक के मौके पर चादर का नजराना अजमेर के लिए भेजा गया। इस मौके पर डॉ. रमन सिंह, छगनलाल मूंदड़ा, श्रीचंद सुंदरानी, डॉक्टर सलीम राज, यूनुस कुरेशी, सैयद रजा, सौरभ देव, असगर अली, जसपाल सिंह रंधावा, आरिफ नियाजी, फिरोज ख्वाजा, अली मैमुन, सरनजीत चावला, शेख आसिफ, मनजीत सिंह, जाकिर खान, परवेज कुरेशी, शेख निजाम, इमरान, हुसैन, मेमन, याकूब गनी, जियान सिद्दीकी, फैसल खान, शरीफ मिर्जा, सलमा बेगम, गुलाम गौस, सुदेश दास, अनामिका बारा, अल्पसंख्यक मोर्चा के समस्त कार्यकर्ता व अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे।