राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गांव की बेटियां प्रदेश का नाम रोशन करेंगी
बिलासपुर. जिला क्वानकीड़ो ओलिंपिक मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन बिलासपुर छ.ग. की अध्यक्षनीरू बिष्ट ने एक लिखित प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी प्रदान किया की इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी से मान्यता प्राप्त इंटरनेशनल क्वानकीड़ो फेडरेशन मुख्यालय कनाडा से सम्बद्ध नेशनल क्वानकीड़ो फेडरेशन मुख्यालय रोहतक हरियाणा के महासचिव सतीश दूल के दिशा निर्देशन में म.प्र. क्वानकीड़ो एसोसिएशन के तत्वधान में 3-5 जनवरी को 6 नेशनल क्वानकीड़ो चैंपियनशिप का आयोजन इंदौर पब्लिक स्कूल इंदौर म.प्र. ,में आयोजित किया जा रहा है |
क्वानकीड़ो ओलिंपिक मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स के रूप में मान्यता प्राप्त होने के साथ यूनिवर्सिटी गेम में भी शामिल किया गया है ताईक्वानडो की तरह इसमें भी चेस्ट गार्ड आदि का उपयोग किया जाता है इसमें नान चाकू और लाठी को भी शामिल किया गया है यह भारत में तेजी के साथ लोकप्रिय हो रहा है |
शहर के बच्चो को सभी सुविधा प्राप्त होती है वे नेशनल खेलने सभी खेलों में जाते ही है परन्तु गांव के बच्चे को कोई सुविधा नही मिलती है और कोई प्रशिक्षक फ्री में भी मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग गांव में नही देता इस लिए गांव के प्रतिभा गुमनाम हो जाती है जिला संघ इस दिशा में काम करके गांव के बच्चो को ट्रेनिंग के साथ नेशनल भी खेलने का अवसर प्रदान कर रही है | गांव के बच्चों को सुविधा प्रदान किया जाये तो ओलिंपिक में छ.ग. का नाम रोशन करेंगे जो अभी तक नही किया जा सका है |राष्ट्रीय स्तर पर बिलासपुर और छ.ग . का नाम रोशन करने वाले खिलाडियों के नाम इस प्रकार है –
1.कु, प्रतिभा साहू – चिचिरदा 2. कु, किरण प्रजापति – कुम्हार पारा सकरी 3. कु. सोनम पेगवर- सतनामी पारा सागर ( तीनो नवीन शा. महाविधालय सकरी बी. ए. प्रथम वर्ष )
4.उमेश कुमार नेताम 8 क्लास शा. स्कूल काठाकोनी 5.कु.अनिका कश्यप -3 क्लास सेंटपलोटी स्कूल मंगला 6.अवनीश कश्यप -8 क्लास सेंटपलोटी स्कूल मंगला 7.ईशान –ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल 8.कु. ईशानी – जी.जी.यू. बिलासपुर 9.पुनीत – बी.आई. चौकसे स्कूल मंगला 10.टीम मैनेजर – श्रीमती नीरू बिष्ट 11 टीम कोच ठाकुर बहादुर (राजू सिंह ) और आलोक तिवारी जी हैं ये सभी खिलाडी 02/01/2025को नर्मदा एक्सप्रेस से जायेंगे
इन खिलाडियों को कलेक्टर अविनीश शरण पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह ,तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह, ,एएसपी अर्चना झा राजेन्द्र जयसवाल.उदयन बेहरा, अडानी फाउंडेशन के महाप्रबंधक संजय गुप्ता ,डॉ. धर्मेंद्रदास पाटलीपुत्र ,रूप लाल चावला , उत्तम बिष्ट ,तथा समस्त अविभावक गण ने शुभकामनाएं प्रदान किया