February 1, 2023
VIDEO : मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं ग्राम दबेना के ग्रामीण
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. सकरी क्षेत्र के ग्राम बहतराई के आश्रित ग्राम दबेना में बीते कुछ वर्षों से विकास के नाम पर कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है। सरपंच की अनदेखी के कारण गांव में सडक़ नाली बिजली आदि की समस्या उत्पन्न हो रही है। लोगों को पीने को पानी तक नसीब नहीं हो रहा है। स्कूल परिसर में लगे हैंड पंप से ग्रामीण पीने का पानी उपयोग कर रहे हैं। नाली निर्माण और सडक़ चौडीकरण नहीं होने के कारण लोग नारकीय जीवन यापन कर रहे हैं।
गांव के युवाओं ने साहस जुटाते हुए मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ग्राम पंचायत बहतराई के आश्रित ग्राम दबेना में 10 वर्षों से विकास नहीं हो सका है। यहां के ग्रामीण सडक़ पानी नाली की समस्या से जूझ रहे है। पूरे गांव में दो हैंडपंप है। तालाब का भी सौदर्यीकरण नहीं किया गया है। भीषण गर्मी में यहां पानी के लिए भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। गांव मेंं रहने वाले वरिष्ठजनों ने की उदासीनता को देखते हुए युवक व युवतियों ने एक राय होकर कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर मूलभूत समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की है।