October 19, 2022
मेसर्स एसीसी कंपनी द्वारा आयोजित जनसुनवाई का ग्रामीणों ने किया विरोध
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. मेसर्स एसीसी कंपनी द्वारा ग्राम लोहर्सी में 2 नवंबर को जनसुनवाई का आयोजन किया गया है। उक्त जनसुनवाई का विरोध करते हुए प्रभावित होने वाले गांव के ग्रामीणों ने कलेक्टर बिलासपुर के समक्ष उपस्थित होकर ज्ञापन सौंपा है। इन ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रस्तावित जनसुनवाई को अगर प्रभावित गांव में नहीं किया गया तो माहौल खराब हो सकता है।मालूम हो कि एसीसी कंपनी द्वारा मस्तूरी क्षेत्र में प्लांट लगाने के नाम पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया है। प्लांट से प्रभावित होने वाले फसलों व हरियाली को लेकर सरकार रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाना है। किंतु जिस ग्राम लोहर्सी में इस जनसुनवाई का आयोजन किया गया है उसका विद्याडीह टांगर व आसपास के ग्रामीणों ने अभी से विरोध करना शुरू कर दिया है। ज्ञापन सौंपने आये ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव का पर्यावरण नष्ट हो रहा है और कंपनी के आला अधिकारियों द्वारा सुनियोजित तरीके से लोहर्सी गांव में सुनवाई आयोजन कर कागजों में मामला रफा-दफा करने की योजना है। आगामी 2 नवंबर को आयोजित जनसुनवाई को स्थगित नहीं किया तो अप्रिय घटना होने की पूरी आशंका है। 18 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे कलेक्टर कार्यालय ज्ञापन सौंपने आये ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और मुख्य द्वार पर बैठ गये। ज्ञापन लेने आये सिटी मजिस्टेट दुबे से जब बात नहीं बनी तो उन्होंने पांच लोगों को कलेक्टर सौरभ कुमार के समक्ष प्रस्तुत किया। कलेक्टर से मिले आश्वासन के बाद मुख्य द्वार में नारेबाजी करने ग्रामीण महिलाएं और पुरुष शांत होकर लौट गये।