गोदाडीह और लोहर्सी में आयोजित जन सुनवाई का ग्रामीणों ने किया विरोध, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर। मेसर्स एसीसी लिमिटेड की बिलासपुर जिले के मस्तुरी ब्लॉक में ग्राम गोदाडीह और लोहारसी में प्रस्तावित एकीकृत सीमेंट परियोजना की पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु जनसुनवाई करवाए जाने की चर्चा है। इस प्रस्तावित जनसुनवाई का हम समस्त ग्रामवासी विरोध करते हैं और निम्न बिन्दुओं के आधार पर इसे निरस्त करने की मांग करते हैं।
1. इस जनसुनवाई से सम्बंधित कोई भी विधिवत सूचना प्रभावित ग्रामवासियों को नहीं दी गई है और न ही ग्रामसभा से कोई परामर्श किया गया है। ईआईए अधिसूचना 2006 की धारा 7 (i) के प्रक्रम iii, लोकपरामर्श के बिंदु क्रमांक (vi) के अनुसार जनसुनवाई के एक माह पूर्व स्थानीय समाचार पत्रों एवं अन्य परम्परागत प्रचार के माध्यमों जैसे गाँव में मुनादी, सार्वजनिक जगह पर सूचना चस्पा करना आदि अपेक्षित है जिसका पालन नहीं किया गया।
2. ई आई ए अधिसूचना 2006 की धारा 7 (i) में पर्यावरण स्वीकृति की प्रक्रिया के प्रक्रम iii, लोकपरामर्श के बिंदु क्रमांक ii (क) के अनुसार जनसुनवाई परियोजना स्थल पर ही की जानी चाहिए ताकि प्रभावित लोग आसानी से जनसुनवाई स्थल तक पहुँच कर अपनी बात और सुझाव रख सकें । आयोजित जनसुनवाई परियोजना स्थल से 7 किलोमीटर दूर आयोजित की जा रही है जहाँ परियोजना से सीधे प्रभावित ग्रामीणों का पहुंचना आसान नही हैं।