September 6, 2024
विनेश फोगाट व बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल
दिल्ली,: पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। केसी वेणुगोपाल, पवन खेड़ा व अन्य नेताओं ने उनका पार्टी में स्वागत किया और पार्टी का पटका पहनाया। वेणुगोपाल ने कहा कि विनेश फोगाट को रेलवे प्रशासन से कारण बताओ नोटिस सिर्फ इसलिए दिया गया, क्योंकि वह राहुल गांधी से मिली थीं।
कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा, मैं कांग्रेस का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं, क्योंकि बुरे समय में ही पता चलता है- अपना कौन है। जब हमें सड़क पर घसीटा जा रहा था, तो भाजपा को छोड़कर आप सभी हमारे साथ थे। आप हमारे दर्द और आंसुओं को समझ पा रहे थे। मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी विचारधारा से जुड़ी हूं, जो महिलाओं पर हो रहे अन्याय के खिलाफ खड़ी है और सड़क से संसद तक उनके हक की लड़ाई लड़ने को तैयार है।’