एस ई सी एल मुख्यालय के बाहर भू-विस्थापितों का उग्र प्रदर्शन
मुआवजा और पुनर्वास की मांग को लेकर गेट जाम
बिलासपुर: साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के मुख्यालय में मंगलवार को कोरबा और कुसमुंडा क्षेत्र के भू-विस्थापितों ने अपने अधिकारों को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। नाराज प्रदर्शनकारियों ने SECL मुख्यालय का घेराव करते हुए मुख्य द्वार पर धरना दिया और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी मुआवजा, नौकरी और पुनर्वास जैसी लंबित मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे भू-विस्थापितों का कहना है कि कोयला खनन परियोजनाओं के विस्तार के कारण उनकी भूमि अधिग्रहित कर ली गई, लेकिन अब तक उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिला है। SECL ने पुनर्वास और नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन वह भी अधूरा है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि वे कई वर्षों से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, मगर अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला।
प्रबंधन पर अनदेखी का आरोप
प्रदर्शनकारियों ने SECL प्रबंधन पर उनकी समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार ज्ञापन सौंपने और बातचीत करने के बावजूद कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं, तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे।