June 26, 2024

Viral News : महज 11 साल की उम्र में ये बच्चा हो गया ग्रेजुएट, इंसान को अमर करने के लिए कर रहा काम


ब्रसेल्स. बेल्जियम (Belgium) के रहने वाले लॉरेंट सिमंस (Laurent Simons) ने महज 11 साल की उम्र में फिजिक्स विषय में बैचलर की डिग्री हासिल कर ली है. इसके साथ ही लॉरेंट सबसे कम उम्र में ग्रेजुएट होने वाले दुनिया के दूसरे शख्स बन गए हैं. हैरान करने वाली बात ये भी है कि ग्रेजुएट होने में जहां लोगों को कम से कम तीन साल लगते हैं, वहीं लॉरेंट ने इसे सिर्फ 1 साल में ही पूरा कर लिया.

ग्रेजुएट होने पर लॉरेंट ने क्या कहा?

रिपोर्ट के अनुसार, लॉरेंट सिमंस ने Antwerp यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. लॉरेंट ने कहा कि मैंने कभी भी इस बात की चिंता नहीं की कि मेरी उम्र कम है. मुझे तो सिर्फ ज्ञान लेना था.

इंसान को अमर बनाना है लक्ष्य

लॉरेंट सिमंस (Laurent Simons’ Dream) ने कहा कि मैं इंसान के बॉडी पार्ट्स को मशीन से बदलना चाहता हूं. इंसान को अमर बनाना मेरा लक्ष्य है. मैंने इसके लिए योजना भी बना ली है. यह एक मुश्किल पहेली की तरह है. क्वांटम फिजिक्स में मैंने छोटे-छोटे पार्टिकल के बारे में पढ़ाई की है.

बेस्ट प्रोफेसर के साथ काम करना चाहते हैं लॉरेंट

उन्होंने आगे कहा कि मैं दुनिया के बेस्ट प्रोफेसर के साथ काम करना चाहता हूं. मैं इंसान के दिमाग की स्टडी करना चाहता हूं. मैं जानना चाहता हूं कि दिमाग कैसे काम करता है?

8 साल की उम्र में पास की हाई स्कूल की परीक्षा

जान लें कि लॉरेंट सिमंस ने सिर्फ 8 साल की उम्र में हाई स्कूल की परीक्षा पास कर ली थी. पिछले साल उन्होंने क्वांटम फिजिक्स के बारे में पढ़ने का फैसला किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Saudi Arabia में Indian Envoy और OIC Chief के बीच अचानक हुई Meeting, Pakistan को लेकर भी हुई बात
Next post Taliban के डर से मैदान छोड़ भागे सैनिक, Afghan Women ने संभाला मोर्चा; आखिरी सांस तक लड़ने की खाई कसम
error: Content is protected !!