‘Virat Kohli इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज छोड़कर पहुंचे Tokyo’ इस ट्वीट ने पल भर के लिए बढ़ा दी टेंशन
नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) फिलहाल इंग्लैंड के दौरे पर हैं जहां उन्हें 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) खेलनी है. कोहली इसके लिए जमकर तैयारियां कर रहे हैं.
एक ट्वीट ने बढ़ा दी टेंशन
‘इंग्लैंड की बार्मी आर्मी’ (England’s Barmy Army) ने बीते शनिवार को एक ऐसा ट्वीट किया जिसकी वजह से भारतीय क्रिकेट फैंस पल भर के लिए टेंशन में आ गए. ट्वीट में विराट कोहली (Virat Kohli) की तस्वीर पोस्ट की गई थी जिसमें वो तीरंदाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. उनके साथ भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर भी मौजूद हैं.
टोक्यो पहुंचे विराट कोहली?
‘इंग्लैंड की बार्मी आर्मी’ (England’s Barmy Army) ने ट्वीट के कैप्शन में लिखा, ‘ब्रेकिंग न्यूज, विराट कोहली (Virat Kohli) आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं, वो अभी टोक्यो (Tokyo) में हैं और तीरंदाजी (Archery) की प्रैक्टिस कर रहे हैं.’
फैंस ने जमकर लिए मजे
हालांकि क्रिकेट फैंस समझते देर न लगी कि ये एक मजाक भरा ट्वीट है और तस्वीर भी पुरानी है. हालांकि भारतीय यूजर्स ने इसपर ‘इंग्लैंड की बार्मी आर्मी’ (England’s Barmy Army) और वहां के खिलाड़ियों को ट्रोल करना शुरू कर दिया. बेन स्टोक्स और जो रूट भी निशाने पर आ गए. आइए नजर डालते हैं ऐसे ही मजेदार कमेंट्स पर.
More Stories
मनु भाकर पदकों की हैट्रिक लगाने से चूकी, चौथे स्थान पर रहीं
शेटराउ (फ्रांस). ओलंपिक में पदकों की हैट्रिक लगाने का मनु भाकर का सपना शनिवार को यहां 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल...
भारत जीतेगा या पाकिस्तान?
नई दिल्ली. जिस मैच का सबको इंताजर था. वह पल आ गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड...
क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने किया “जिगरबाज खेल महासंग्राम” का पोस्टर लॉन्च
पारंपरिक आउटडोर खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए "जिगरबाज खेल महासंग्राम" का आयोजन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के घाटकोपर पश्चिम...
मुख्य अभियंता ने की जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा
समय सीमा में काम पूर्ण न करने वालो पर होगी बड़ी कार्रवाई बिलासपुर . जिला कार्यालय के मंथन सभा कक्ष...
स्व.उषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में 11वें दिन खेले गए दो मैच
बिलासपुर. स्व.उषा देवी भंडारी जी की स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता सरकंडा स्थित खेल परिसर मैदान चल रही है......
T-10 क्रिकेट, विंडसर प्रीमियर लीग, 2023
बिलासपुर. 4 फ़रवरी से एसोटेक विंडसर कोर्ट, सेक्टर 78 में “विंडसर प्रीमियर लीग” क्रिकेट मुक़ाबले की शुरुआत की गई। 1...